Silkyara Tunnel Rescue Update: टनल के अंदर तीन मजदूरों की तबीयत बिक्री पाइप के जरिए थी दवाई परिजनों से बात करो एवं

uttarkashi tunnel

Silkyara Tunnel Rescue Update: सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।

Silkyara Tunnel Rescue Update

Silkyara Tunnel Rescue Update: इस ऑपरेशन को पूरा करने में अभी और वक्त लग सकत टनल के अंदर तीन मजदूरों की तबीयत खराब हो गई है। डॉक्टर ने पाइप के जरिए जरूरी दवाई भेजी है । तीन मजदूरों को सिर दर्द उल्टी और सीने में दर्द की शिकायत है। कुछ मजदूरों ने खाना छोड़ सुबह से मजदूरों ने खाना नहीं खाया है। मजदूरों को टेंशन हो रही है । बातचीत के लिए तत्काल तीन मनोचिकित्सक मौके पर भेजे गए जो टनल में फंसे मजदूरों से बातचीत करेंगे। श्रमिकों में से एक के रिश्तेदार का कहना है कि मैं तो यहां 9 दिन से हूं हर अधिकारी कहते हैं आज भी बाहर आ जाएंगे धैर्य रखें लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। कब तक इंतजार करते रहेंगे ।

आपको बता दें कि बेहद करीब पहुंच जाने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन रुका हुआ है। 48-49 मीटर तक ड्रिलिंग के बाद और घर मशीन के आगे लोहे का बड़ा स्ट्रक्चर आ गया है और अगर मशीन के आगे का जो हिस्सा टनल में ड्रिलिंग करता है। फंस गया है उसे काट कर बाहर निकाला जा रहा है। मशीन में आ रही बार-बार रुकावट के बाद अब मैन्युअल पाइप के भीतर जाकर मलवा हटाने की योजना है और उसके लिए एक टीम दिल्ली से आई है। वर्टिकल ड्रिलिंग से जुड़े विकल्प को लेकर भी चर्चा जारी चल रही है।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: ऐसे करें सच्चे दोस्त की पहचान, कभी नहीं खाएंगे धोखा