Sonia Gandhi Letter: रायबरेली के लोगों के लिए सोनिया गांधी की भावुक चिट्ठी

Sonia Gandhi

Sonia Gandhi Letter: दो दशक से भी ज्यादा रायबरेली सीट से लोकसभा जाने वाली सोनिया गांधी अब राज्यसभा की सियासत में उतर गई है।

Sonia Gandhi Letter

Sonia Gandhi Letter: सोनिया गांधी के रायबरेली से चुनाव न लड़ने के फैसले के साथ ही गांधी परिवार की तीसरी पीढ़ी का उत्तर प्रदेश से रिश्ता लगभग खत्म हो गया है। गांधी परिवार का रायबरेली से पुराना रिश्ता रहा है। ऐसे में इस बार यहां से चुनाव न लड़ने का फैसला करने के बाद सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता को पत्र लिखा है इस पत्र में भावुक पत्र में सोनिया गांधी ने चुनाव न लड़ने की वजह अपनी उम्र और स्वास्थ्य को बताया है ।

इसके अलावा सोनिया गांधी ने पत्र में रायबरेली की जनता से कहा कि रायबरेली के साथ हमारे परिवार के रिश्तों की जड़े बहुत गहरी है। आजादी के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव में आपने मेरे ससुर फिरोज गांधी को यहां से जीत कर दिल्ली भेजा। उनके बाद मेरी सास इंदिरा गांधी जी को आपने अपना बना लिया तब से अब तक यह सिलसिला जिंदगी के उतार चढ़ाव और मुश्किल भरी राह पर प्यार और जोश के साथ आगे बढ़ता रहा और इस पर हमारी आस्था मजबूत होती चली गई।

रायबरेली से 2024 का लोकसभा चुनाव न लड़ने की वजह बताते हुए सोनिया गांधी ने पत्र में लिखा अब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के चलते में अगला लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगी । इस मुझे आपकी सीधी सेवा का अवसर नहीं मिलेगा लेकिन यह तय है कि मेरा मन प्राण हमेशा आपके साथ रहेगा। मुझे पता है कि आप भी हर मुश्किल में मुझे और मेरे परिवार को वैसे ही संभाल लेंगे जैसे अब तक संभालते आए हैं बड़ों को प्रणाम छोटो को नमस्ते जल्द मिलने का वादा…

सोनिया गांधी के राज्यसभा पर भाजपा नेताओं की सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। भाजपा नेता और समर्थकों का कहना है कि कांग्रेस का अस्तित्व खतरे में है। लिहाजा रायबरेली में चुनावी हार के डर के चलते कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को राज्यसभा शिफ्ट कर रही है। ऐसे में अब रायबरेली की जनता को भाव संदेश देते हुए सोनिया गांधी ने बता दिया कि वह रायबरेली से लोकसभा चुनाव क्यों नहीं लड़ रही है।

इसे भी पढे़:-Farmers Protest: मोदी का ग्राफ गिरने के लिए आंदोलन भाजपा नेता ने शेयर किया किस का वीडियो