Sunita Kejriwal PC: आपका भाई आपका बेटा लोहे का बना हुआ है बहुत मजबूत है सुनीता ने पढ़कर सुनाया केजरीवाल का वीडियो मैसेज

Sunita Kejriwal

Sunita Kejriwal PC: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया ।

Sunita Kejriwal PC

Sunita Kejriwal PC: प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अरविंद केजरीवाल का जेल से भेजे संदेश पढ़ते हुए उन्होंने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों मुझे गिरफ्तार कर लिया गया है, मैं अंदर रहूं या बाहर हर पल देश की सेवा करता रहूंगा । मेरी जिंदगी का एक-एक पल देश के लिए समर्पित है मेरा शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए है इस पृथ्वी पर मेरा जीवन ही संघर्ष के लिए बना हुआ है इसलिए मेरी यह गिरफ्तारी मुझे अचंभित नहीं करती है। पिछले जन्म में मैं जरूर कुछ पुण्य काम किए होंगे जो मैं भारत जैसे महान देश में पैदा हुआ । हमें मिलकर भारत को फिर से महान बनाना है देश के अंदर और बाहर डॉन ऐसी शक्तियां हैं जो भारत को कमजोर कर रही है इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हमें सचेत रहकर इन शक्तियों को पहचानना और हराना है भारत में ही ताकते हैं जो देशभक्त हैं और भारत को आगे बढ़ना चाहती हैं इन तत्वों के साथ जुड़ना है और इन्हें मजबूत करना है।

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सीएम का संदेश पढ़ते हुए आगे कहा कि दिल्ली की मेरी मां बहने सोच रही होगी कि केजरीवाल तो अंदर चला गया पता नहीं 1000 मिलेंगे या नहीं। ऐसी सलाखें नहीं बनी है जो आपके भाई और बेटे को सलाखों के अंदर रख सके। मैं जल्द ही बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा।

क्या आज तक ऐसा हुआ है कि केजरीवाल ने अपना वादा पूरा नहीं किया हो? वह पूरा होगा आपका भाई आपका बेटा लोहे का बना हुआ है। एक विनती है मंदिर जरूर जाना और भगवान से मेरे लिए प्रार्थना भी करना।

इसे भी पढे:-Anna Hazare Letter: ED के एक्शन पर अन्ना हजारे का हमला, केजरीवाल ने करोड़ों भारतीयों का भरोसा तोड़ा