Sunita Willians: इस गांव के रहने वाली हैं सुनीता विलियम्स, 9 महीने तक जाली अखंड ज्योत

sunita williams

Sunita Willians: अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन में 9 महीने के बाद आखिरकार सुनीता विलियम्स की धरती पर सही सलामत वापसी हो ही गई।

Sunita Willians

सुनीता की वापसी पर गुजरात के मेहसाणा जिले में जस्ट का माहौल है आपको बता दे की मेहसाणा के झुलसन गांव में ही सुनीता के पिता दीपक पांडे का जन्म हुआ था वह फिर यहां से साल 1957 में अमेरिका चले गए थे इसलिए आज से या झुलसन सुनीता का पैतृक गांव है।

गौतला की सुनीता विलियम्स के कई परिवार के लोग अभी भी झुलासन में ही रहते हैं 2006 और 2013 में सुनीता विलियम्स खुद भी यहां आ चुके हैं इस गांव के लोग सुनीता की धरती पर वापसी के लिए पिछले 9 महीने से अखंड ज्योति जलाकर प्रार्थना करते रहे इसे तब प्रज्वलित किया गया था जब सुनीता अंतरिक्ष में गई थी सुनीता की वापसी के बाद गांव में जमकर आतिशबाजी की गई लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर ढोल नगाड़े बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह जनपद भी मेहसाणा है व्हाट नगर उनका जन्म स्थान है जो इस जिले में आता है सुनीता विलियम्स के पिता और चाचा झुलसर में रहते हैं लेकिन उनका घर कई सालों से बंद है।

इसे भी पढे़:-https://indiapostnews.com/chanakya-niti-18/