सूरत के सचिन जीआईडीसी में एक केमिकल टैंकर में हुए लीकेज ने 6 लोगो की ली जान,25 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती

सूरत, गुजरात। सूरत के सचिन जीआईडीसी में एक केमिकल टैंकर में हुए लीकेज ने 6 लोगो की जान ले लिया जबकि 25 से ज्यादा लोग अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराए गए है। इनमें से 5 से 7 लोगो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। ताया जा रहा है कि इस टेंकर से निकली गैस ने बगल की डाईंग प्रिंटिंग मील में काम कर रहे मजदूरों की मौत का कारण बन गया। दरअसल मिल के सामने एक गंदा नाला है और इस टैंकर मौजूद जहरीला केमिकल इसी गंदे नाले में बहाने के लिए लाया गया था।

सुबह तकरीबन 5 बजे जब यह टैंकर खाली किया जा रहा था तब उसकी जहरीली गैस की त्रीव दुर्गंध पास की विश्व भारती मील में काम कर रहे मजदूरों को सांस लेने में भयंकर तकलीफ होने लगी और देखते ही देखते एक के बाद एक कर लोग जमीन पर गिरने लगे। इस बीच अफरा तफरी मच गई। इस दुर्घटना में एक महिला सहित 6 लोगो की मौत हो गयी है जबकि मील के आसपास सो रहे 25 से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें 5 से 7 लोगो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की जनाकारी मिलते ही सूरत फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। वही, अपने मजदूर खोनेवाले मील मालिक ने पुलिस से कड़क कार्यवाही की मांग की है। 

घटना की जानकारी मिलते ही सूरत पुलिस कमिश्नर सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौके का मुआवना किया। मौके पर मौजूद टैंकर को कब्जे लेकर टैंकर मालिक की तफ्तीश शुरू कर दी है जबकि टैंकर चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों पर आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी हैं।

रिपोर्टर-शैलेश वाघेला