Suspended MP: शशि थरूर डिंपल यादव, सुप्रिया सुले भी सस्पेंड, अब तक 141 एमपी सस्पेंड, विपक्ष के अब केवल 87 सांसद बचे

Parliament suspended mp

Suspended MP: संसद की सुरक्षा में से हमारी पर केंद्रीय गृह मंत्री के बयान की मांग कर रहे विपक्ष का हंगामा लगातार जारी हैl

Suspended MP

Suspended MP: लोकसभा में चेयर के अपमान करने वाले कई सांसदों को एक बार फिर से आज सस्पेंड कर दिया गया। इनमें से कांग्रेस सांसद शशि थरूर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुलेखा नाम भी शामिल है लोकसभा में विपक्ष के कुल 133 सदस्य हैं और अब तक 94 सस्पेंड हो चुके हैंl

इसी तरह राज्यसभा में विपक्ष के कुल 95 सदस्यों और अब तक 86 सस्पेंड हो चुके हैं। मंगलवार को ही 40 लोकसभा और आठ राज्यसभा से सांसद सस्पेंड हुए हैं अब तक कुल 228 में से 141 पर एक्शन लिया गया है । इस तरह अब दोनों सदनों में विपक्ष के 87 सांसद बच पाए हैंl

आज जिन सांसदों पर हुई कार्रवाई उसमें कांग्रेस नेता मनीष तिवारी कांति चिदंबरम शशि थरूर बीएसपी निष्कासित सांसद दानिश अली एनसीपी क समाजवादी पार्टी की संसद डिंपल यादव आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू भी सस्पेंड हुएl

इसके अलावा लोकसभा से निष्कासित हुए एनसीपी के फारूक अब्दुल्ला से पूछा गया कि लोकसभा की सुरक्षा का दायित्व लोकसभा सचिवालय का है तो इस पर फारूक ने कहा कि पुलिस किसके अंदर में आती है क्या हो जाता है l अगर केंद्रीय गृह मंत्री आकर 2 मिनट के लिए संसद की सुरक्षा पर बयान दे जाते। कांग्रेस नेता शशि थारो ने कहा कि यह संसदीय लोकतंत्र के साथ विश्वास घात है साथी बोले जिस तरीके से इतनी सांसदों के निलंबन की गई हो उसे एक बात तो साफ हो गई है कि वह विपक्ष मुक्त लोकसभा चाहते हैं और वे राज्यसभा में भी कुछ ऐसा ही करेंगे इसको देखते हुए हमें भारत के संसदीय लोकतंत्र के लिए श्रद्धांजलि लिखना शुरू करना पड़ा अपनी सहयोगियों के साथ एक जूता दिखाते हुए मैं भी आज प्रदर्शन में शामिल हुआ उन्हें बचे हुए सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया जिसका मतलब है कि वह किसी चर्चा के लिए अपने बिल पास करना चाहते हैं मुझे लगता है कि संसदीय लोकतंत्र के साथ बड़ा विश्वास घात हैl

इसे भी पढ़े :-Chanakya Niti: धन आने पर कभी ना करें यह 4गलती, छिन जाएगा चैन सुख

संसद में विपक्षी सांसदों के निलंबन पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि किस मुंह से सांसद को लोकतंत्र का मंदिर कहेंगे कि लोग जिस तरह से इन्होंने विपक्ष के साथ बर्ताव किया है अगर अगली बार यह लोग आएंगे तो संविधान को खत्म कर देंगे

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने इस मामले पर कहा कि वे सदन में शक्तियां लाकर देश की जनता का अपमान कर रहे हैं हाल ही के चुनाव में मिली हार के बाद वह हताश है उनका यही व्यवहार जारी रहता वे अगले चुनाव के बाद वापस नहीं आएंगे कि फैसला हो चुका है कि सदन में नहीं आएंगे स्पीकर के सामने तय हुआ थाl

इसे भी पढे़;-Chanakya Niti: धन आने पर कभी ना करें यह 4गलती, छिन जाएगा चैन सुख