Swapna Shastra: अगर आपको भी सपने में बार-बार पितर दिखाई दे रहे हैं और आपको दिखाई देने के पिछे कारण नहीं मालूम है तो आज हम इस आर्टिकल में आपको इसके पीछे के ही कुछ मुख्य कारण बताएंगे.
Swapna Shastra
सोते समय हर व्यक्ति को सपना आता है. सपनों का कुछ न कुछ मतलब होता है.वहीं कभी इन सपनों का मतलब शुभ होता है तो कभी अशुभ होता है लेकिन कई बार कुछ ऐसे सपनें भी होते है जो हमारे दिल में अंदर तक जगह बना लेते हैं और इनका अलग मतलब भी होता है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके सपने में आये दिन उनके पितर आते रहते हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर ऐसा होने के पीछे कारण क्या है और सपने में पितर बार-बार आकर आपसे कहना क्या चाहते हैं. तो चलिए जानते हैं विस्तार से.
क्रोधित होते देखना
अगर आप सपने में अपने पितरों को क्रोधित होते हुए देख रहे हैं तो यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि जल्द ही परिवार में पूर्वजों की सम्पत्ति को लेकर लड़ाई-झगड़े या फिर विवाद हो सकते हैं.
कुछ मांगते हुए देखना
अगर आप सपने में अपने पितरों को कुछ मांगते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ होता है कि वे आपसे अपने अधूरे कार्यों को पूरा करने को कह रहे हैं या फिर उनकी कोई इच्छा अधूरी रह गयी है.
दुखी या परेशान
अगर आपको सपने में पितर दुखी, परेशान, गुस्से में या फिर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं तो यह साफ़ तौर पर इस बात की तरफ इशारा करता है कि आपके जीवन में जल्द ही परेशानियां आ सकती है. अगर आपको सपने में ये दिखे तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए.
बीमार दिखना
अगर आप सपने में अपने पितरों को बीमार देख रहे हैं तो यह साफ तौर पर इस बात की तरफ इशारा करता है कि परिवार में जल्द ही किसी सदस्य की सेहत बिगड़ने वाली है. अगर आपको सपने में ऐसा कुछ दिखे तो सेहत का बेहतर तरीके से ख्याल रखना शुरू कर दें.
चुपचाप खड़े देखना
अगर आप सपने में अपने किसी पितर को चुपचाप एक कोने में खड़े देख रहे हैं तो इसका अर्थ होता है कि आपका कोई दुश्मन छुपकर आप पर हमला करने की तैयारी कर रहा है. आपको ऐसे समय में और भी ज्यादा सतर्क हो जाना चाहिए.
भोजन करते देखना
अगर आपको अपने सपने में पितरों को भोजन करते हुए या फिर आशीर्वाद देते देखते हैं तो इसका अर्थ होता है कि आपको जीवन में जल्द ही धन लाभ को सकता है.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. indiapostnews.com किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/swapna-shastra-9/