Swapna shastra: सपने में अगर दिखती है शिवलिंग, तो आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां आने वाली हैं.

Swapna shastra

Swapna shastra: सपना व्यक्ति के जीवन से जुड़ा होता है. सपने में शिवलिंग या भगवान शिव के दर्शन शुभ होते हैं.ये संकेत करते हैं आइए जानते हैं.

Swapna shastra

अमूमन हर इंसान नींद में सपना जरूर देखता है. यह एक सामान्य प्रक्रिया होती है. कई बार सपने में दिखाई देने वाली घटना या बातें याद रहती हैं. लेकिन कई बार वह भूल भी जाता है. कुछ सपने देखने पर इंसान का मन प्रसन्न रहता है और कुछ ऐसे सपने होते हैं, जिनको देखने पर इंसान डर जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपना व्यक्ति के जीवन से जुड़ा होता है. ये शुभ और अशुभ दोनों हो सकते हैं. लेकिन ,अगर आपको कभी भी सपने में भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग या उनके स्वरूप के दर्शन हो, तो इसका मतलब होगा कि आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां आने वाली हैं.

सपने में शिवलिंग देखना

यदि अगर आपको सपने में शिवलिंग दिखाई पड़ता है तो यह बहुत ही शुभ फलदायक सपना साबित होता है.क्योंकि इस तरह के सपनों का मतलब होता हैं कि आपके एक साथ कई रुके हुए कार्य पूर्ण होने वाले हैं,साथ ही आपको कोई बड़ी सफलता अधिकारी या अध्यक्ष के पद मिलने के योग हैं.

सपने में किसी तीर्थ धाम शिव मंदिर को देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपको सपने में शिव मंदिर को देखते है ,तो यह एक मंगलकारी सपना हो सकता है. लेकिन,वहीं इस तरह के सपने यदि आपको सावन के माह में आते है, तो यह आपके लिए शुभ फल साबित होता है.क्योंकि इसका मतलब होता है कि आप पिछले समय से जिन बड़ी शारीरिक बीमारियों से परेशान रहे है, उन सभी से बीमारियों से आरोग्य जीवन का वरदान मिलेगा.

सपने में भगवान शिव और उनके सर्प को देखना

अगर यदि आपको सपने में भगवान शिव और उनके सेवक सर्प देव एक साथ स्वप्न में दिखाई पड़ते हैं, तो इस तरह के सपना देखना स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, अधिक ही शुभ संकेत देता है. माना जाता है कि इस तरह का सपना इस बात का योग है कि आपके आने वाले भविष्य में भाग्य चमकेगा और अच्छी मात्रा में धन में वृद्धि प्राप्त होगा. वहीं साथ ही आपको कोई बड़ा धन निवेश का लाभ के योग बन सकता हैं.

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है.indiapostnews.com किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/bhaum-pradosh-vrat-2025/