Synthetic Colors in Namkeen: आगरा में नमकीन में मिला सिंथेटिक रंग, एफएसडीए की जांच में खुलासा, बिक्री पर रोक

Synthetic Colors in Namkeen

Synthetic Colors in Namkeen: जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद विभाग की ओर से नमकीन की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। कंपनी को माल वापसी के लिए नोटिस भी दिया गया है।

Synthetic Colors in Namkeen

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जांच में आगरा के दयालबाग स्थित आपके फूड इंडस्ट्रीज की हींग वाली नमकीन जांच में फेल मिली है। इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है। विक्रेताओं को इस नमकीन की बिक्री न करने और कंपनी को माल वापसी के लिए नोटिस भेजा है। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय शशांक त्रिपाठी ने बताया कि सितंबर 2024 को दयालबाग स्थित आपके फूड कंपनी की हींग वाली मिक्सचर नमकीन का नमूना लिया था। जांच कराने पर इसमें सिंथेटिक रंग मिला है। यह सेहत के लिए असुरक्षित है।

कंपनी के खिलाफ केस

उन्होंने बताया कि नमकीन की बिक्री पाबंद करते हुए कंपनी के खिलाफ केस भी दर्ज करा रहे हैं। नमकीन का बैच नंबर समेत अन्य विवरण की सूची बना रहे हैं। कंपनी को इस बैच की नमकीन बाजार से वापस मंगाने और दुकानदारों को भी इस नमकीन की बिक्री न कर वापसी के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं।

540 किलो नमकीन की थी जब्त

16 सितंबर 2024 को एफएसडीए की टीम ने दयालबाग के राधानगर महाराजा अग्रसेन रोड स्थित आपके फूड इंडस्ट्रीज पर छापा मारा था. टीम को यहां हींग वाला मिक्चर नमकीन के पैकेट भरे थे. इन पर निर्माता का सही पता भी नहीं लिखा था और बैच नंबर भी गडबड़ था. टीम इनेयहां से 540 किलो नमकीन जब्त की थी, जिसकी कीमत 1.35 लाख रुपये थी.

इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/vande-bharat-express-2/