फर्रुखाबाद, यूपी। यूक्रेन से लौटी एमबीबीएस छात्रा तान्या नें बतायी आप बीती । फर्रुखाबाद शहर के मोहल्ला आवास विकास निवासी विजय राठौर की बेटी तान्या नें बताया कि यूक्रेन में माहौल खराब होनें के बाद पिता विजय राठौर नें उसका टिकट बुक कर दिया गया था । वह तीन दिन पूर्व घर आ गयी है | उसने बताया कि वह फर्रुखाबाद के कई छात्रों को जानती है जो उसके साथ ही पढ़ते हैं । तान्या नें बताया कि इस समय वहां के हालत बहुत खराब है ।
उसने बताया कि मेरे सारे दोस्त वहां फंसे हुए हैं । और उन्हें कोई मदद नही मिल पा रही है । जहाँ पर उसके दोस्त है वहां आस-पास कई धमाके हुए हैं । उसने बताया कि विश्व विद्यालय के द्वारा पहले धीरे-धीरे घर जानें की बात कही गयी । लेकिन जैसे-जैसे हालात बिगड़े तो विद्यालय ने सभी छात्रों को घर जानें की नसीहत दी । छात्रों ने अपने टिकट 26 फरवरी, 5 मार्च तक के बुक किये । लेकिन तभी अचानक हमला हो गया और उसके सभी दोस्त वहीं फंसे है । तान्या नें पीएम मोदी से अपने दोस्तों को सकुशल वापस लानें की अपील की है ।
रिपोर्ट- अमोद तिवारी