Auto Expo 2025: कई एडवांस फीचर्स से है लैस Tata Prime G.55S ट्रक, 2400km तक की रेंज

Auto Expo 2025

Auto Expo 2025: पॉपुलर स्वदेशी ऑटोमेकर टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2025 में Tata Prime G.55S ट्रक को पेश किया है। जिसमें कई सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। टाटा का यह नया ट्रक एडवांस टेक्नोलॉजी और आधुनिक डिजाइन को दिखाता है, जो लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्टेशन इंडस्ट्री में नई क्रांति लाने के लिए तैयार है चलिए इस नए ट्रक के बारे जानते हैं।

Auto Expo 2025

टाटा का यह नया ट्रक एडवांस लिक्विफाइड नेचुरल गैस इंजन द्वारा चलता है, जिसे अधिकतम माइलेज और मजबूत प्रदर्शन के लिए इंजीनियर किया गया है। यह इंजन ईंधन के लिए बार-बार रुकने की आवश्यकता को कम करता है, जिससे लंबी दूरी की यात्रा बिना किसी रुकावट के पूरी की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें:-https://indiapostnews.com/virat-kohli-anushka-sharma-new-house/

ट्रक में आप 400, 900, 1000 और 1000 प्लस 1000 का टैंक ले सकते हैं। इसके अलावा 600 से 2400 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाएगी। रेंज ट्रक के टैंक पर निर्भर करेगी। ट्रक का इंटीरियर भी काफी शानदार है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल सीट दी गई है। एमआईडी स्क्रीन के साथ-साथ केबिन में सामान रखने के लिए भी स्पेस दिया गया है।

Tata Prime G.55S ट्रक के फीचर्स


इसमें ड्राइवर के आराम के लिए फुली इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल सीट्स दिए गए हैं। ट्रंक के केबिन में एक एडवांस MID स्क्रीन भी मिलती है, जिससे ड्राइवर को सही समय पर सही अपडेट मिलता रहता है। इसके साथ ही इस नए ट्रक के केबिन में सामान रखने के लिए भी पर्याप्त जगह मिलती है, जो इसे लॉन्ग-हॉल ट्रांसपोर्ट के लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से एक बनाती है।

इसे भी पढ़ें:-https://indiapostnews.com/bangladeshi-connection-of-the-accused-who-attacked-saif-ali-khan/#google_vignette