Tatkal Ticket Booking: भारतीय रेलवे आम लोगों के जीवन का एक बेहद जरूरी हिस्सा है। हर दिन करोड़ की संख्या में यात्री सफर करते हैं। अगले कुछ दिनों में भारत में त्यौहारी सीजन की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में ऐसे में लोगों को कई बार ट्रेन की कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती है।
Tatkal Ticket Booking
हमारे पास केवल तत्काल टिकट लेने का ही एकमात्र ऑप्शन बचता है। हालांकि कई बार तत्काल टिकट बुक करते वक्त ही सारी सीट फुल हो जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके आप आसानी से कंफर्म तत्काल टिकट प्राप्त कर सकते हैं। आईए जानते हैं-
कैसे ले तत्काल टिकट कंफर्म
Tatkal Ticket Booking आमतौर पर तत्काल टिकट बुक करते समय लोगों की शिकायत रहती है कि इंटरनेट स्लो होने के कारण जब तक वह पैसेंजर की सारी डिटेल भरते हैं तब तक सीट फुल हो जाती हैं। अगर हमें ऐसा कोई विकल्प मिल जाए जिसमें पैसेंजर की सारी डिटेल्स पहले से ही भरी हो तो ऐसे में हम बुकिंग करते समय बचा सकते हैं। और इसे तत्काल टिकट कंफर्म होने की संभावना भी ज्यादा हो जाती है । तो चलिए आपको बताते हैं ट्रिक का नाम है आईआरसीटीसी तत्काल ऑटोमेशन टूल IRCTC Tatkal Automation Tool .
इसे भी पढें:-Women Reservation Bill: महिलाओं का धीरज समंदर जैसा राजीव गांधी के बिल का सपोर्ट करूंगी – सोनिया गांधी
आईआरसीटीसी तत्काल ऑटोमेशन टूल एक ऑनलाईन मुफ्त में मिलने वाला टूल है। जो आपकी बुकिंग में लगने वाले इस समय यात्री को नाम उम्र जन्म तारीख भरनी पड़ती है।इस टूल के जरिए आप सारी डिटेल केवल कुछ ही सेकंड में अपलोड कर सकते हैं इससे आपका समय बचेगा।
सबसे पहले आप आईआरसीटी तत्काल ऑटोमेशन टूल डाउनलोड करें। अपने आईआरसीटीसी अकाउंट में लॉगिन करें तत्काल बुकिंग शुरू होने से पहले आईआरसीटीसी तत्काल ऑटोमेशन टूल पर जाकर पैसेंजर डिटेल जर्नी तारीख पेमेंट टाइप तक सेव कर ले ।इसके बाद तत्काल बुकिंग करते समय केवल अपलोड डाटा पर क्लिक करें आपकी सारी जानकारी कुछ ही सेकंड में लोड हो जाएगी ।इसके बाद आप फटाफट पेमेंट करके तत्काल बुकिंग कर सकते हैं।
aamtaur per tatkal ticket book karte waqt logon ki ek shikayat rahti hai internet slow ke Karan jab Tak pessenger ke sari detail bharate Hain tab tak sari seaten bhar jaati Hain agar hamen koi aisa vikalp mil jaaye jismein pessenger ki sari detail pahle se Bhari Ho to aise mein ham booking karte samay waqt bacha sakte hain aur ise tatkal ticket mein confirm ticket milane ki sambhavna bhi badh jaati hai stool ka naam hai IRCT tatkal automation Pur