Telecom Companies News: टेलीकॉम कंपनियों के वॉइस प्लान की समीक्षा शुरू नहीं हो सकती है. क्योंकि कंपनियों ने अपने वॉइस प्लान अभी तक TRAI के पास जमा ही नहीं किए हैं
Telecom Companies News
टेलीकॉम कंपनियों से जुड़ी बड़ी खबर आपको बता दें टेलीकॉम कंपनियों के वॉइस प्लान की समीक्षा शुरू नहीं हो सकती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि कंपनियों ने अपने वॉइस प्लान अभी तक भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के पास जमा ही नहीं किए हैं. वहीं नियमों के अनुसार, टेलीकॉम कंपनियों को अपने प्लान 1 हफ्ते के अंदर ही टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया को देने होते हैं. दरअसल कंपनियां लगातार अपने प्लान बदल रही है और अभी तक कंपनियों ने अपने टैरिफ ट्राई के पास जमा ही नहीं किए हैं.
प्लान को हरी झंडी देता है TRAI
यहां आपको बताते चलें कि ट्राई प्लान की समीक्षा करके उन्हें हरी झंडी देता है. कंपनियों ने 23 जनवरी को अपने Voice प्लान शुरू किए थे. भारती एयरटेल ने तीन बार अपने Voice प्लान में बदलाव किया है. रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया ने 2 बार प्लान में बदलाव किया है.
कंपनियों को निर्देश दे सकता है TRAI
वोडफोन आइडिया ने पहले 1470 रुपए का प्लान उतारा था, लेकिन अब कंपनी का 470 रुपए और 1849 रुपए का प्लान चल रहा है. अब सभी कंपनियों के वॉइस प्लान लगभग एक जैसे हैं. सरकारी कंपनी BSNL ने 2 दिन पहले ही 2 प्लान लॉन्च किए हैं. कंपनी ने 147 और 439 रुपए का प्लान लॉन्च किया है. सभी कंपनियों के टैरिफ मिलने के बाद ट्राई की ओर से समीक्षा होगी और उसके बाद ट्राई कंपनियों को निर्देश दे सकता है.
ग्रोहकों को नहीं राहत
मालूम हो कि कंपनियों ने प्लान के टैरिफ घटाने की बजाय उसमें से डाटा हटा दिया है. यानी 1999 रुपए में सिर्फ वाइस प्लान , कोई डाटा पैक नहीं. इसका मतलब है कि उपभोक्ता को अगर इसमें डाटा चाहिए, तो उसे अतिरिक्त रिचार्ज करना होगा.
इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/general-class-train-ticket/