Jammu Kashmir News: पहलगाम के आतंकवादियों की पहचान हुई है,शीघ्र ही पकड़े जाएंगे – मनोज सिन्हा


Jammu Kashmir News: 370 हटने के बाद कश्मीर आज शान्ति और विकास की ओर अग्रसर है-मनोज सिन्हा

Jammu Kashmir News


जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गाँधी स्मृति में दिया ‘जम्मू और कश्मीर-शांति की ओर’ विषय पर व्याख्यान
घाटी में पत्थरबाजी और हड़ताल अब इतिहास की बातें-सिन्हा
गाँधी ने कश्मीर को माना था शान्ति का प्रतीक-विजय गोयल
गाँधी स्मृति में नवस्थापित गांधी आर्ट गेलरी से नवोदित कलाकारों को भी मिलेगा एक मंच-गोयल

नई दिल्ली, 16 जुलाई, 2025: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल  मनोज सिन्हा ने कहा है कि कश्मीर घाटी में शांति भंग करने के कोई भी प्रयास कामयाब नहीं होने दिए जायेंगे. पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिन्दूर के जरिये पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. इस हमले में लिप्त आतंकियों की पहचान कर ली गयी है और शीघ्र ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

जम्मू कश्मीर आज शान्ति के मार्ग पर चल रहा है. स्थानीय प्रशासन और प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से जम्मू कश्मीर को गाँधी के सपनों का राज्य बनाने की और हम अग्रसर हैं.  सिन्हा आज तीस जनवरी मार्ग स्थित गाँधी स्मृति में ‘जम्मू और कश्मीर-शांति की ओर’ विषय पर व्याख्यान दे रहे थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व केन्द्रीय मंत्री व गांधी स्मृति के उपाध्यक्ष श्री विजय गोयल ने की। व्याख्यान से पूर्व उन्होंने यहाँ गाँधी आर्ट गैलरी का भी उदघाटन किया.

सिन्हा ने कहा कि 2019 में धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में कम समय में समावेशी विकास हुआ है. डेढ़ लाख करोड़ के हाईवे बनाये गए हैं. 5000 से ज्यादा होटल खुले हैं. 1013 नए स्टार्टअप आरम्भ किये हैं, जिसमें अधिकाँश का नेतृत्व स्थानीय महिलायें कर रही हैं. कश्मीर अब तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है. भारत सरकार की सभी योजनायें कश्मीर के अंतिम व्यक्ति तक पंहुच रही है. यहाँ पहले होने वाली पत्थरबाजी अब इतिहास की बातें हैं.

घाटी में लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में विपक्ष की आशंका के बावजूद कहीं एक गोली नही चली. हालांकि कुछ लोगों को घाटी की यह बदली हवा रास नहीं आ रही, लेकिन प्रधानमन्त्री मोदी की प्रेरणा से राज्य में भेदभाव के बिना सबका साथ और सबका विकास की गाथा लिखी जा रही है.

इस अवसर पर  विजय गोयल ने घाटी में शान्ति बहाली के प्रयासों के लिए  सिन्हा की तारीफ की. उन्होंने बताया कि कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति राष्ट्रीय एकता की दिशा में एक ऐतिहासिक और निर्णायक कदम था, जिससे कश्मीर घाटी, जो वर्षों तक अशांति और अलगाववाद का केंद्र रही, अब शांति, बुनियादी ढांचे, सुशासन, संपर्क, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और समग्र विकास में उल्लेखनीय सुधार का साक्षी बन रही है।

गोयल ने गांधी और कश्मीर के रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा कि महात्मा गाँधी ने दंगों के समय में भी कश्मीर में शान्ति की प्रशंसा करते हुए कहा था कि जम्मू कश्मीर शान्ति का प्रतीक है.

उन्होंने कहा कि गाँधी स्मृति में हमने आज से गाँधी आर्ट गैलरी का शुभारम्भ किया गया है. इसके माध्यम से स्थापित कलाकारों के साथ उभरते हुए कलाकारों को भी कलात्मक अभिव्यक्ति का मंच प्रदान किया जाएगा।

इसे भी पढ़े:-Chanakya Niti: धन आने पर कभी ना करें यह 4गलती, छिन जाएगा चैन सुख

  1. Terrorists from Pahalgam has been identified and will be caught soon – Manoj Sinha
  2. After the removal of 370, Kashmir is moving towards peace and development today – Manoj Sinha
  3. Stone pelting and strikes in the valley are now a thing of the past – Sinha
  4. Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha delivered a lecture on ‘Jammu and Kashmir- Towards Peace’ at Gandhi Smriti
  5. Gandhi considered Kashmir a symbol of peace – Vijay Goel
  6. The newly established Gandhi Art Gallery at Gandhi Smriti will also provide a platform to budding artists – Goel

New Delhi, July 16, 2025: Lt Governor of Jammu and Kashmir, Shri Manoj Sinha has said that no attempt to disturb peace in the Kashmir Valley will be allowed to succeed. After the Pahalgam attack, Pakistan has been given a befitting reply through Operation Sindoor. The terrorists involved in this attack have been identified and will be caught soon.

Delivering the lecture on “Jammu and Kashmir’s March Towards Peace” in Gandhi Smriti today, Shri Manoj Sinha said that Jammu and Kashmir is walking on the path of peace today. With the efforts of the local administration and Prime Minister Narendra Modi, we are moving towards making Jammu and Kashmir the state of Gandhi’s dreams. The program was presided by former Union Minister and Vice Chairman of Gandhi Smriti, Shri Vijay Goel. Before the lecture, Shri Manoj Sinha also inaugurated the Gandhi Smriti Art Gallery with art exhibition of prominent artists.

Shri Sinha said that after the removal of Article 370 in 2019, inclusive development has taken place in Jammu and Kashmir in a short time. Highways worth one and a half lakh crores have been built. More than 5000 hotels have opened. 1013 new startups have been started, most of which are led by local women. Kashmir is now rapidly moving towards development. All the schemes of the Government of India are reaching the last person in Kashmir.

He added that the stone pelting that used to happen here earlier is now a thing of the past. Despite the opposition’s apprehensions in the Lok Sabha and Assembly elections in the valley, not a single bullet was fired anywhere. Although some people are not liking this changed atmosphere of the valley, but with the inspiration of Prime Minister Modi, the story of Sabka Saath and Sabka Vikas is being written in the state without any discrimination.

On this occasion, Shri Vijay Goel praised Shri Sinha for his efforts to restore peace in the valley. He said that the abolition of Article 370 from Kashmir was a historic and decisive step towards national unity, due to which the Kashmir valley, which was the center of unrest and separatism for years, is now witnessing significant improvements in peace, infrastructure, good governance, connectivity, tourism, education, health services and overall development.

Goel, while referring to the relationship between Gandhi and Kashmir, said that Mahatma Gandhi had praised the peace in Kashmir even during the time of riots and said that Jammu and Kashmir is a symbol of peace.

Goel said that in Gandhi’s memory, we have inaugurated the Gandhi Smriti Art Gallery here today. Through this, along with established artists, emerging artists will also be provided a platform for artistic expression.