Donald Trump swearing in ceremony: अमेरिका के लिए इतिहासिक पल, Trump का शपथ ग्रहण समारोह

trump oath ceremony

Donald Trump swearing in ceremony: काड़ाके की ठंड के कारण अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथग्रहण यूएस कैपिटल के बाहर खुली जगर के बजाय यूएस कैपिटल के अंदर कैपिटल रोटुंडा में आयोजित किया जाएगा।

Donald Trump swearing in ceremony

सोमवार को होने वाला शपथ ग्रहण पिछले कई मौकों की तरह Capitol Hill के खुले प्रांगण में न होकर अंदर Capitol Rotunda नाम के Hall में होगा। वजह भीषण सर्दी बताई जा रही है हालांकि एक वजह सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता भी बताई जा रही है। ऐसा रोनाल्ड रिगन के 1985 के दूसरे कार्यकाल बाद पहली बार होगा जब अमेरिकी राष्ट्रपति बाहर खुले में लोगों के समक्ष शपथ न लेकर Capitol के भीतर एक हॉल में शपथ लेंगे।

इसे भी पढ़े:-https://indiapostnews.com/black-hornet-nano-drone-inducted-into-indian-army/

सोशल मीडिया पर ट्रंप ने लिखा

Trump ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ऐसा करने के पीछे वजह ये है कि वे लोगों को ठंड से बीमार पड़ते नहीं देखना चाहते। Trump समर्थकों के लिए 20 हज़ार की क्षमता वाले Capitol One Arena में बड़े स्क्रीन लगाकर शपथ ग्रहण के लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई है। शपथ के बाद Trump यहाँ खुद समर्थकों के बीच आएंगे।

विदेश मंत्री जयशंकर शपथ होगें शामिल

भारत सरकार की तरफ से विदेश मंत्री जयशंकर शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। QUAD देशों के सभी विदेश मंत्रियों को न्योता भेजा गया है और इस मौके पर QUAD देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक भी प्रस्तावित है जिसमें जयशंकर हिस्सा लेंगे।

इसे भी पढ़े:-https://indiapostnews.com/meeting-of-farmers-leaders-with-the-center-government-on-14-february/