Udayanidhi Sanatana Remarks: तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने जमकर हमला बोला। अनुराग ठाकुर ने कहा कि सनातन को कुचलना की हसरत रखने वाले कितने ही खाक हो गए। भाजपा नेता ने इंडिया गठबंधन को घमंडियां गठबंधन बताते हुए कहा कि सनातन धर्म हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन के नेताओं से को इस मामले पर माफी मांगनी चाहिए।
Udayanidhi Sanatana Remarks
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि नेता में होड लगी है आखिर इनकी मानसिकता क्या है? यह सियासत के लिए इतना नीचे गिर जाएंगे कि सनातन धर्म को खत्म करने की बात करेंगे। हिंदू को कुचल ने की बात करेंगे । हिंदू आतंकवाद की बात करेंगे ।यह दिखाता है कि राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं लेकिन देश की जनता इनका असली चेहरा जानती। इनको सही जगह पहुंचाएगी।
Udayanidhi Sanatana Remarks केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इंडिया गठबंधन से इस पूरे मामले पर देश से माफी मांगने को कहा अनुराग ठाकुर ने कहा खडगे जी (Mallikarjun Khadge ,सोनिया गांधी जी (Sonia Gandhi), राहुल जी (RAhul Gandhi) या फिर बाकी दलों के नेता उनको पूरे देश और हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए।
इसे भी पढे़:-भारत के लिए BRICS का सम्मेलन इतना महत्वपूर्ण क्यों?
उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना मच्छर,डेंगू कोरोना और मलेरिया से करने पर विवाद
गौरतलब है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयानिधि ने चेन्नई में एक प्रोगेसिव रायटर्स के सम्मेलन में हिस्सा लिया था इसमें उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया से की थी। उन्होंने कहा था मच्छर, डेंगू ,कोरोना और मलेरिया ऐसी चीज हैं जिनके हम केवल विरोध नहीं कर सकते ।हमें उन्हें खत्म करना होगा ।सनातन धर्म भी ऐसा ही है। सनातन का विरोध नहीं बल्कि उन्मूलन करना हमारा काम है ।
इसे भी पढे़:-G20 Summit 2023: जी20 समिट के दौरान बंद रहेंगे इन मेट्रो स्टेशन के गेट – देखें लिस्ट