Uniform Civil Code: यूपी में भी जल्द लागू हो सकता है UCC

yogi Adityanath cm up

Uniform Civil Code: उत्तराखंड के बाद उत्तर प्रदेश में भी यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर चर्चा जोरों पर हैं कि समान नागरिक संहिता पर योगी सरकार (Yogi Adityanath) जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती है ।

Uniform Civil Code

यूपी राज्य विधि आयोग के द्वारा पहले ही समान नागरिक संहिता लागू करने पर सहमति दे दी गई थी। लेकिन अब देश में UCC को लेकर जिस तरह से माहौल बन रहा है ।उसके बाद विधि आयोग एक बार फिर से एक्टिव हो गया है।ऐसे में जल्द ही आयोग उत्तर प्रदेश सरकार को इस मामले में अपनी सिफारिशें सौप सकता है।

Uniform Civil Code उत्तर प्रदेश में समान नागरिक संहिता को लेकर काफी चर्चा है ऐसा माना जा रहा है कि राज्य विधि आयोग ने पहले ही यूनिफाॅर्म सिविल कोड लागू करने पर सैद्धांतिक समिति दे दी है। जिसमें आयोग ने कहा था कि क्रिमिनल लॉ यानी कि अपराधिक कानून की तरह ही राज्य में समान नागरिक संहिता को लागू करें कि सभी धर्म स्वीकार हो लेकिन पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड समेत पूरे देश में अब इस मामले में माहौल बनने लगा है।

उत्तर प्रदेश विधि आयोग जल्दी नए सिरे से अपनी सिफारिश में योगी सरकार को सौंप सकता है इससे पहले भाजपा शासित एक और राज्य भी यूनिफॉर्म सिविल कोड पर आगे बढ़ेगा।

इससे पहले उत्तराखंड (Uttarakhand ) में कॉमन सिविल कोर्ट पर बात कही आगे बढ़ चुकी है। उत्तराखंड ने उच्च पर एक विशेष समिति का गठन किया था जिसे राज्य में लाखों लोगों से राय मशविरा करके इस मामले में अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है । उत्तराखंड विधानसभा में बिल पारित होते ही राज्य में या कानून लागू हो जाएगा यदि सब कुछ ठीक रहा तो उत्तराखंड के बाद यूपी में भी यूनिफॉर्म से बिल्कुल को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

इसे भी पढे़ं:-INDIA Alliance Meeting Kapil Sibbal: कपिल सिब्बल को मंच पर देख कांग्रेस में नाराजगी