लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार किसानों को बड़ी राहत देने जा रही है। बजाज ग्रुप के चीनी मिलों से जुड़े हुए किसानों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। उत्तर प्रदेश के कई चीनी मिलों ने लाखों किसानों का भुगतान रोक रखा है। ऐसे में इन चीनी मिलों के खिलाफ सीएम योगी ने कड़ा रुख अख्तियार कर किसानोंं के बकाये का तुरंत भुगतान करने को कहा है।
गन्ना विभाग ने किसानों के बकाए भुगतान को लेकर दिखाई सख्ती। बजाज ग्रुप की चीनी मिलें से जुड़े किसानों को मिलेंगे 500 करोड़। आज गन्ना किसानों के खाते में पहुचेंगे 500 करोड़ रुपये। बजाज चीनी मिलो पर 50% बकाए का होगा भुगतान। बजाज ग्रुप की पावर कंपनी की धनराशि जब्त कर किया जाएगा गन्ना बकाए का भुगतान। बजाज ग्रुप की सहयोगी संस्था का UPPCL पर था बकाया। जनवरी के अंत तक बजाज चीनी मिलों पर शेष बकाए का भी हो जाएगा भुगतान।
रिपोर्ट- उमंग पाण्डेय