UP Cabinet Expansion: यूपी मंत्रिमंडल विस्तार की आई तारीख इन लोगों को मिल सकता है मौका

yogi cabinet expansion

UP Cabinet Expansion: यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बहूप्रतिक्षित मंत्रिमंडल विस्तार करने वाली है। सूत्रों के मुताबिक अगले महीने नवरात्रि में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है।

UP Cabinet Expansion

UP Cabinet Expansion: सूत्रों का कहना है कि इस मंत्रिमंडल विस्तार में सुभासपा नेता ओपी राजभर (Om Prakash Rajbhar) और समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) को पार्टी मंत्री बन सकती है।अभी कुछ दिन पहले दारा सिंह चौहान ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात भी की थी।

योगी सरकार (Yogi Adityanath) की कैबिनेट में कुल आठ जगह खाली है। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी चुनाव को देखते हुए सभी समीकरणों को सेट करते हुए पार्टी सहयोगियों को विश्वास में लेते हुए बड़े निर्णय ले सकती है। इसमें कई महत्वपूर्ण चेहरों को भी जगह मिलने की उम्मीद है। योगी सरकार में फिलहाल कुल 52 मंत्री हैं जिसमें से 18 के कैबिनेट 14 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्यमंत्री हैं। राज्य में कुल मंत्रियों की संख्या 60 तक की जा सकती है।

इसे भी पढे़:-Benefits Of Milk: दूध पीने के क्या है फायदे !

गौरतलब है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bhartiya Samaj Party) के नेता ओम प्रकाश राजभर साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले NDA छोड़कर अलग हो गए थे। वहीं दारा सिंह चौहान 2022 विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को छोड़कर समाजवादी पार्टी के साथ हो लिए थे। हालांकि इस साल जून जुलाई में दोनों नेता भाजपा में वापस आ गए हैं।

ओमप्रकाश राजभर ने जहां एनडीए का दामन थामा तो दारा सिंह चौहान ने मऊ घोषित विधानसभा घोषित विधानसभा सीट से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए हैं। हालांकि घोसी विधानसभा उपचुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा और समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह ने जीत हासिल की।

इसे भी पढे़:-UP International Trade Show: यूपी के इकोनॉमिक ग्रोथ की उपलब्धि सराहनीय : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू