योगी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट सीएम युवा अभियान नए चरण में, लखनऊ के बाद प्रदेश के सभी मंडलों में होंगे युवा कॉन्क्लेव और एक्सपो
पहली बार एक मंच पर मिलेगा आइडिया से लेकर बिजनेस शुरू करने तक का सम्पूर्ण समाधान
देश में पहली बार बिना ब्याज और गारंटी के युवाओं को मिल रहा ₹5 लाख तक का लोन
प्रदेशभर में 6 लाख से अधिक पंजीकरण, अब तक 67,897 युवाओं को ₹2751.82 करोड़ का ऋण वितरित
लखनऊ, 29 जुलाई। उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (CM-YUVA) के अगले चरण की भव्य शुरुआत 30 और 31 जुलाई को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दो दिवसीय युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए उद्यमिता के द्वार खोलने जा रहा है, जिसमें फ्रेंचाइजी, वित्तीय संस्थाएं, औद्योगिक ब्रांड्स, नीतिनिर्माता, प्रशिक्षक और निवेशक एक ही मंच पर मौजूद रहेंगे। योगी सरकार ने इस कॉन्क्लेव को “वन स्टॉप बिजनेस प्लेटफॉर्म” के रूप में डिज़ाइन किया है, जहां आइडिया से लेकर उद्यम शुरू करने तक की पूरी यात्रा को सरल बनाया गया है।
मुख्यमंत्री योगी का सपना: युवाओं को नौकरी मांगने वाला नहीं, रोजगार देने वाला बनाना
आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि यह कार्यक्रम यूपी के युवाओं को स्वरोजगार के लिए तैयार करने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से शुरू हुई यह योजना आज उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति को आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर ले जा रही है। अब तक प्रदेश में लगभग 6 लाख से अधिक युवाओं ने सीएम युवा योजना में पंजीकरण कराया है। इनमें से 67,897 युवाओं को ₹2751.82 करोड़ का ब्याजमुक्त और गारंटी मुक्त ऋण प्रदान किया गया है। 21 से 40 वर्ष तक के शिक्षित युवाओं को ₹5 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें 10% अनुदान भी शामिल है।
लखनऊ से होगी शुरुआत, फिर हर मंडल मुख्यालय में होगा आयोजन
इस मेगा इवेंट के बाद, प्रदेश के सभी 18 मंडल मुख्यालयों पर सीएम युवा कॉन्क्लेव और एक्सपो आयोजित किए जाएंगे, ताकि इस मुहिम का लाभ ज़िले-ज़िले तक पहुंचे। प्रत्येक आयोजन में हज़ारों युवा, ब्रांड्स, बैंक, नीति-निर्माता और तकनीकी विशेषज्ञ भाग लेंगे।
चार प्रमुख पवेलियन, 10,000+ युवा, 100+ ब्रांड, 500+ मशीनरी सप्लायर्स, 25+ बैंक होंगे सहभागी
एक्सपो को चार प्रमुख हिस्सों में बांटा गया है:
- फ्रेंचाइजी पवेलियन – देश के प्रमुख ब्रांड्स कम निवेश पर व्यवसाय करने का अवसर देंगे।
- स्टेकहोल्डर पवेलियन – बैंक, सरकारी विभाग, इनक्यूबेशन संस्थान युवाओं को मार्गदर्शन और योजनाएं बताएंगे।
- मैन्युफैक्चरिंग एवं सप्लायर्स पवेलियन – मशीनरी और टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारियां
- बिजनेस ऑन व्हील्स पवेलियन – मोबाइल बिजनेस मॉडल जैसे फूड वैन, टेक कार्ट्स, मोबाइल रिटेल स्टॉल का प्रदर्शन।
थीम आधारित पैनल डिस्कशन से मिलेगी ‘प्रैक्टिकल नॉलेज’
कार्यक्रम में बिजनेस ऑन व्हील्स, फ्रेंचाइजी इकोसिस्टम, एंटरप्राइज बिल्डिंग, स्टार्टअप-से-स्केलेबल ब्रांड तक की यात्रा जैसे विषयों पर थीम आधारित पैनल डिस्कशन होंगे। इसमें अनुभवी उद्यमी, बैंक प्रतिनिधि और नीति-निर्माता युवाओं को सीधे मार्गदर्शन देंगे।
वन-टू-वन नेटवर्किंग और लेटर ऑफ कंसेंट की सुविधा
कॉन्क्लेव में युवा उद्यमियों को वन-टू-वन नेटवर्किंग का मौका मिलेगा। बैंक, ब्रांड्स और उद्यमियों के बीच लेटर ऑफ कंसेंट और MoUs का आदान-प्रदान होगा। यह न केवल युवाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा, बल्कि निवेश और प्रशिक्षण की प्रक्रिया को भी गति देगा।
सीएम युवा योजना बन रही स्वरोजगार का सशक्त मॉडल
यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को धरातल पर उतारने का प्रभावी माध्यम बन गई है। योगी सरकार का लक्ष्य है – हर युवा को न केवल रोज़गार देना, बल्कि उसे उद्यमिता के लिए प्रेरित करना। इस अभियान के माध्यम से, प्रदेश के हर जिले में स्थानीय उद्यमों का विकास, नई ब्रांड्स की उत्पत्ति और रोजगार के लाखों अवसर पैदा होंगे।
Keywords:
CM YUVA Abhiyan
Yogi Government
Youth Entrepreneurship
Startup UP
Self Employment Scheme UP
Interest-free Loan Scheme
UP Youth Empowerment
Business Expo for Youth
Franchise Opportunities
Business on Wheels
MSME Development
One District One Product (ODOP)
Youth Business Opportunities
UP Youth Conclave 2025
Skill to Startup
UP Startup Mission
Hashtags: