चुनाव आयोग के यूपी दौरे का तीसरा और आखिरी दिन इस दौरान चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल 14 मई को खत्म हो रहा है यहां 403 विधानसभा सीटें हैं जिसमें सिर्फ 84 SC के लिए और दो सीट ST के लिए रिजर्व है चुनाव आयोग राज्य में निष्पक्ष शांतिपूर्ण और कोविड-19 कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
चुनाव आयोग ने कहा कि 5 जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट आ जाएगी इससे क्या संकेत मिल रहा है कि मुमकिन है कि 5 जनवरी के बाद ही यूपी में चुनाव का ऐलान होगा। चुनाव आयुक्त ने कहा कि 80 साल से अधिक मतदाताओं दिव्यांग जनों को कोविड-19 को वोट चुनाव आयोग की टीम खर्चा कर कास्ट कराएगी पहली बार यह सुविधा दी जा रही है। 15 00 लोगों पर एक बूथ होता था लेकिन एक बार 1250 मतदाता एक बूथ पर जाएंगे इस तरह से 11000 मतदान केंद्र बढ़ गए हैं ।अब
174 351 मतदान स्थल होंगे। लखनऊ में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि राज्य में अब तक मतदाताओं की कुल संख्या 15 करोड़ से अधिक है अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता के वास्तविक आंकड़े आएंगे।
एसएसआर 2022 के मुताबिक अब 52.8 लाख नए मतदाताओं को शामिल किया गया है इसमें 23.92 लाख पुरुष और 28. 86 लाख महिला मतदाता है ,अट्ठारह उन्नीस आयु के 19.89 लाख मतदाता है।