UP New Assembly: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर नई विधानभवन की आधारशिला रखी जा सकती है। दिल्ली में नये संसद भवन की तर्ज पर अब उत्तरप्रदेश में नया विधानसभा भवन बनेगा। जिसमें तकरीबन 3 हजार करोड की खर्च की संभावना है।
UP New Assembly
युपी का नया विधानभवन का निर्माण निरामन दारुलशफा और आसपास के क्षेत्र को मिलाकर होगा। जानकारी के मुताबिक राज्य के योगी सरकार राजधानी लखनऊ में नई विधानसभा बनायेगी । दिसंबर 2023 में इसकी आधारशिला रखी जा सकती है और 2027 से पहले इसका निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा ।
UP New Assembly: योगी सरकार 25 दिसंबर 2023 को अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसका शिलान्यास करना चाहती है। मौजूदा विधानसभा के बिल्डिंग करीब 100 साल पुरानी है। यह लखनऊ के हजरतगंज में मौजूद है। जहां विधानसभा की कार्रवाई चलती है । जगह कम होने के कारण आसपास ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। भविष्य में सदस्यों की संख्या और अन्य जरूरत को देखते हुए भी नए विधानसभा की जरूरत महसूस की जा रही है। भविष्य में होने वाले परिसीमन को देखते हुए मौजूदा विधानसभा का भी छोटा साबित होगा ।
इसे भी पढे:-Women Reservation Bill: महिलाओं का धीरज समंदर जैसा राजीव गांधी के बिल का सपोर्ट करूंगी – सोनिया गांधी
ऐसे में योगी सरकार का लक्ष्य की 18वीं विधानसभा के कम से कम एक सत्र का आयोजन नए विधानसभा भवन में हो मौजूद ।विधान भवन का उद्घाटन 1928 में हुआ था वही नए बनने जा रहे हैं विधान भवन का उद्घाटन 2027 से पहले करने का लक्ष्य है नई विधान भवन का प्रस्ताव पहले ही पास हो चुका है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि उनकी इच्छा है कि जल्द ही नई विधानसभा उत्तर प्रदेश को मिले ।
सतीश महाना का कहना है कि यह सरकार का काम है और अभी तक उनको इसके बारे में सूचित नहीं किया गया है लेकिन वह नई विधानसभा बनने का इंतजार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली में बने नए संसद भवन का कामकाज 19 सितंबर से शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी फिर उन्होंने ही 28 मई में 2023 को इसका उद्घाटन किया। 3 साल से कम समय में नई सांसद बनकर तैयार हो गई।
इसे भी पढे:-Rahul Gandhi: कुली की युनिफार्म में आनंद बिहार रेलवे स्टेशन में दिखे राहुल गांधी