UP Police Exam: छात्रों के हित में योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द

Chronic Kidney Disease Yogi Adityanath

UP Police Exam: यूपी में पुलिस परीक्षा का पेपर लीक को लेकर छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा था। छात्रों के भारी बवाल के बाद योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

UP Police Exam

UP Police Exam: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों की शिकायत के बाद यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है। इसके साथ योगी सरकार ने 6 महीने के अंदर एक बार फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया है। जल्द ही पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से इसकी घोषणा भी की जाएगी।

उत्तर प्रदेश भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 को रद्द कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 6 महीने के भीतर फिर से परीक्षा को आयोजित किया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा में धांधली करने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई का भी भरोसा दिया है। उन्होंने कहा है कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की सुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा की गोपनीयता को भंग करने वाले एसटीएफ की रडार पर हैं इस मामले में बड़ी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में एक पर जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा 2023 को रद्द करने और आगामी 6 महीने के भीतर पुणे परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की सुचिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बक्शी नहीं जाएंगे। अराजक तत्वों को खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही योगी सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा ली मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी है।

आपको बता दे कि जब से परीक्षा का पेपर लीक हुआ था तब से लगातार छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके बाद इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी ने भी कई सवाल खड़े किए थे मामला माने के बाद इसकी जांच के लिए अंतरिम कमेटी भी बनाई गई। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को निरस्त कर 6 महीने के अंदर फिर से परीक्षा करने का आदेश दिया।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: आचार्य़ चाणक्य के ये बाते अपनाकर बन सकते है सफल