उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: पर्यवेक्षकों ने भाजपा को सौंपी दावेदारों की सूची

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी का कोर ग्रुप अगले दो-तीन दिन में और हर्षित पर तीन-तीन नामों के पैनल को तैयार करेगा।

विधानसभा चुनाव को देखते हुए टिकट के दावेदारों के नामों पर रायशुमारी के लिए 70 विधानसभा क्षेत्रों में भेजे गए पर्यवेक्षकों ने भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है ।जानकारी के मुताबिक हर विधानसभा सीट पर 10 से 12 दावेदारों के नामों की सूची दी गई है। अगले दो-तीन दिन में उत्तराखंड बीजेपी कोर ग्रुप बैठक करेगा हर सीट पर तीन-तीन नामों के पैनल को तैयार किया जाएग। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में गठित प्रदेश चुनाव समिति का जो एक तरह का कोर ग्रुप है पर्यवेक्षकों के नामों पर मंथन करेगा हर विधानसभा सीट पर जाति क्षेत्रीय और चुनावी समीकरणों के मुताबिक 3-3 नाम निकाले जाएंगे।

सूत्रों के मुताबिक सभी 70 विधानसभा सीटों पर करीब 8 सौ से अधिक नाम आए हैं 30% सीटों पर महिलाओं ने भी दावेदारी की है पर्यवेक्षकों के सामने विधायक पूर्व प्रत्याशी मंडल अध्यक्ष पूर्व दर्जनों धारियों ने टिकट की दावेदारी की है सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय नेताओं को दिए गए फीडबैक के हिसाब से पार्टी के कुछ विधायकों का टिकट भी कर सकता है जिन विधायकों के खिलाफ सत्ता विरोधी रुझान अधिक है उन्हें उनके प्रभाव वाली दूसरी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का विकल्प दिया जा सकता है पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी के मुताबिक भाजपा के प्रत्याशियों की पहली सूची 21 जनवरी से पहले आ जाएगी।

डोईवाला से त्रिवेंद्र सिंह रावत विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं हालांकि उन्होंने कह दिया है कि पार्टी जो निर्णय करेगी उसका पालन करेंगे।