उत्तराखंड:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जारी किया घोषणापत्र

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तराखंड चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र के जरिए प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड में महिला वोटरों को लुभाने की भरपूर कोशिश की है।

अब आपको बताते हैं कि आखिरकार कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या है

500 के पार नहीं जाएगा गैस सिलेंडर ।अगर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार आई तो बाकी की भरपाई सब्सिडी के जरिए सरकार वाहन करें

पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा

400000 लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा

सरकारी नौकरियों में 40% महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी

जिलों में पर्यटन पुलिस की एक अलग पोस्ट का गठन होगा

सरकारी बसों में महिलाएं मुक्त यात्रा कर सकेंगे आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में डेढ़ गुना इजाफा किया जाएगा

कोरोनावायरस से त्रस्त परिवारों को सालाना ₹40000 की मदद की जाएगी।

स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाने के लिए नई तकनीक का भी प्रयोग किया जाएगा।

सरकार बनने के पहले साल 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी।

पीजी के छात्रों को 500000 तक के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा ।

सरकारी नौकरियों पर लगी ब्रेक को हटाया जाएगा वर्तमान में 57000 पद खाली हैं जिनको पहले साल में भर दिया जाएगा।

राज्य में लोकायुक्त व्यवस्था को लागू किया जाएगा ।

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में ब्लॉक कैडर व्यवस्था को लागू किया जाएगा ।

राज्य पुलिस कर्मियों को 46 ग्रेड पे दिया जाएगा।

राज्य में पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी ।

मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ यात्रा को फिर से शुरू किया जाएगा ।

सभी वृद्ध जनों को पेंशन दी जाएगी ।

भू कानून को कडा बनाया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *