मसूरी में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर मेहंदी रंगोली और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

मसूरी, उत्तराखंड। मसूरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर मेहंदी रंगोली और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन मसूरी महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजश्री रावत भूतपूर्व डिप्टी कमांडेंट भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल व समाजसेवी विजय लक्ष्मी काला के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री आदित्य पडियार प्रदेश से प्रमुख आशीष जोशी व नगर संगठन मंत्री कैलाश बिष्ट ने मुख्य अतिथि और अतिथियों का पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि राजश्री रावत ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई भारतवर्ष की प्रत्येक स्त्री के लिए शौर्य का प्रतीक है। उन्होने कहा कि महिलाएं शुरू से हर क्षेत्र में आगे रही हैं। चाहे रानी दुर्गावती हों या रानी लक्ष्मी बाई, उनकी वीरता का बखान मुश्किल है। विजयलक्ष्मी काला ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई नौजवानों को वीरता स्वदेश प्रेम और आत्म बलिदान की प्रेरणा मिलती है उन्होने कहा कि स्त्री शक्ति हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। हालांकि पहले महिलाओं को सिर्फ हाउस वाइफ के रूप में देखा जाता था, लेकिन आज हर क्षेत्र में पुरुषों से न केवल कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं, बल्कि उनसे आगे भी निकल रही हैं। नगर मंत्री आदित्य पडियार ने कहा कि हमें रानी लक्ष्मीबाई की जीवन से एक की प्रेरणा अपने जीवन में लागू करनी चाहिए।

रिपोर्टर सुनील सोनकर