Uttarakhand News : ऑनलाइन फूड कंपनियों के डिलीवरी बॉय पर टारगेट को पूरा करने का दबाव लगातार बना रहता है। जल्दी फूड डिलीवरी के दबाव में अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती हैं।
Uttarakhand News
Uttarakhand News: अब परिवहन विभाग हादसों की रोकथाम के लिए सख्त हो गया है। देहरादून में आरटीओ ऑनलाइन फूड कंपनियों के डिलीवरी बॉय को ट्रेनिंग दे रहा है। आरटीओ परिवहन शैलेश तिवारी ने कहा की डिलीवरी बॉय को जागरूक करने का फैसला सहमति से लिया गया है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाले कंपनियों के प्रतिनिधियों को दबाव में नहीं डालने की हिदायत दी गई है।
पिछले दिनों जल्दबाजी के चक्कर में एक डिलीवरी बॉय की जान जा चुकी है। ऑर्डर पहुंचने के जल्दबाजी में सड़क हादसा हुआ सड़क हादसे के बाद परिवहन विभाग ने फूड डिलीवरी कंपनियों पर लगाम लगाने का फैसला किया है। परिवहन विभाग ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनियों को अल्टीमेटम दिया है। प्रतिनिधियों को यह चेतावनी दी है कि दोबारा मामला सामने आने पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी को जिम्मेदार माना जाएगा।
ट्रेनिग कार्यक्रम में डिलीवरी बॉय को अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने को कहा गया है। दूसरे की जान को जोखिम में डालकर फूड डिलीवरी करने से मना किया गया है। सुरक्षा के सभी इंतजाम ऑनलाइन फूड सप्लाई करने वाली कंपनी की ओर से किए जाएंगे डिलीवरी बॉय को यातायात नियमों की ट्रेनिंग दी जा रही है। बताया जा रहा है कि कैसे ट्रैफिक से सुरक्षित निकाला जाए साथ ही डिलीवरी बॉय को तेज हॉर्न बजाने से भी मना किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्विग्गी जोमैटो ब्लैंकेट के फूड डिलीवरी बॉयज शामिल हुए। डिलीवरी बॉय को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया और कहा गया कि जल्दी के चक्कर में तेज रफ्तार गाड़ी नहीं चलाएं।
इसे भी पढे़:-Uttarakhand News: उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी के स्थानीय कार्यालय का किया शुभारंभ
karykram Mein delivery boy ko anivarya roop se helmet lagane ke prati jagruk Kiya Gaya dusre Ki Jaan jokhim Mein dalkar foot delivery karne se Mana Kiya Gaya Suraksha ke sabhi intejaam online food supply karne wali company ki or se kiye jaenge devli boy ko traffic niyamon ki training bhi Di ja rahi hai bataya ja raha hai ki kaise traffic se surakshit nikala jaaye delivery boy ko Tej horn bajane se bhi Mana Kiya gaya hai