आप पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 150 प्रत्याशी की लिस्ट जारी की

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहली बार किस्मत अजमा रही आम आदमी पार्टी ने आज 150 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इस सूची में पढ़े लिखे उम्मीदवारों के साथ साथ नौजवानों और जातिगत समीकरण का भी पूरा ख्याल रखा गया है। लिस्ट जारी करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज हमलोग अच्छे और सुयोग्य उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश की जनता अच्छे और सुयोग्य उम्मीदवारों को चुनकर विधानसभा भेजे और उत्तर प्रदेश की राजनीति से गंदगी का सफाया करे।

आप द्वारा जारी इस पहली लिस्ट में MBA पास 8 उम्मीदवार, पोस्ट ग्रेजूवेट 38 उम्मीदवार, 4 डॉक्टर उम्मीदवार, 8 पीएचडी पास उम्मीदवार, 7 इंजिनियर, 8 बीएड, 39 ग्रेजूएट और 6 उम्मीदवार डिप्लोमा किये हुए हैं। इसके अलावा शिक्षा के साथ साथ आम आदमी पार्टी ने अपनी इस पहली सूची में जातिगत समीकरणों का भी बखूबी से ध्यान रखा है। इसमें 55 उम्मीदवार पिछड़ा वर्ग से, 36 ब्राह्मण वर्ग से, तो 31 उम्मीदवार अनुसूचित जाति से हैं। इसके अलावा 6 कायस्थ, 7 उम्मीदवार व्यापारी वर्ग से तथा 14 मुस्लीम प्रत्याशियों को भी टिकट दिया गया है।

रिपोर्ट-उमंग पाण्डेय