यूपी कोर कमेटी की बैठक कल अमित शाह जेपी नड्डा के साथ उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा

यूपी विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया की शुरुआत कर चुके हैं ।विधानसभा चुनाव के पहले लिस्ट जारी करने के बाद भारतीय जनता पार्टी बाकी बचे उम्मीदवारों को लेकर भी मंथन में जुटी है। दिल्ली में सोमवार को उत्तर प्रदेश बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे ।

सूत्रों की माने तो गृह मंत्री हमेशा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ दो दिनों तक यानी कि 17 और 18 जनवरी को उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि 19 जनवरी को होने वाली भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी ।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने पहले और दूसरे चरण के लिए होने वाले चुनाव के लिए शनिवार को ही उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की थी जिसका ऐलान केंद्रीय मन्त्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया था जिसमें 107 प्रत्याशी के नाम थे।

भाजपा की पहली लिस्ट में 83 सिटिंग विधायक में से 63 विधायकों को फिर से टिकट दिया गया। 20 विधायकों का टिकट काट दिया गया। 21 लोग पहली बार बीजेपी से प्रत्याशी बनाए गए हैं ।वहीं 10 महिलाओं को भी मौका मिला है ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं दूसरी ओर केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से चुनावी मैदान में है ।