सम्भल, यूपी। सम्भल में बड़े बेतहाशा अपराध के बीच सशस्त्र बदमाशों ने रोड रोककर राहगीरों से जमकर लूटपाट की एक राहगीर के विरोध के बाद बदमाश ने उसकी कनपटी पर तमंचे से गोली मार दी, पुलिस ने घायल राहगीर को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे हायरसेंटर रैफर कर दिया।
सरेराह लूट और विरोध पर राहगीर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने की आपराधिक वारदात यूपी के जनपद सम्भल के थाना बनियाठेर इलाके में नेहटा रोड की है, जहां बीती देररात्रि तीन बदमाशों ने रोड पर मोर्चा संभाल कर लूटपाट शुरु कर दी, राहगीर आते रहे और बदमाश उन्हें लूटते रहे इस दौरान एक राहगीर ने लूट का विरोध किया तो बदमाश ने उसे गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा बदमाशों की तलाश में जंगल में कांबिंग की मगर सरेराह लूट और गोलीकांड से इलाके में दहशत बनी हुई है।
रिपोर्ट- सनी गुप्ता