मिर्जापुर: माता विंध्यवासिनी के मंदिर में नो मास्क नो इंट्री का नियम लागू

मिर्जापुर, यूपी: मीरजापुर में स्थित माता विंध्यवासिनी के मंदिर में मंगलवार के भोर से नो मास्क नो इंट्री का नियम लागू कर दिया गया है । यह निर्णय श्रीविंध्य पंडा समाज और जिला प्रशासन के बीच सोमवार की शाम हुई बैठक में लिया गया । बिना मास्क प्रवेश करने या सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर आर्थिक दंड वसूला जाएगा । मंदिर पर आने वाले पुलिस, पंडा और सभी दर्शनार्थियो पर यह नियम लागू होगा । इसके साथ ही माता के चरण स्पर्श पर पूरी तरह से रोक रहेगा । एक जनवरी को करीब चार लाख से अधिक दर्शनार्थियो के आने से उत्पन्न हुई दिक्कत और बढ़ते कोरोना और ओमिक्रोन को देखते हुए यह नियम अगले आदेश तक लागू रहेगा ।

विंध्याचल धाम में आने वाले भक्तों की संख्या और उनकी कोरोना से सुरक्षा को देखते हुए मंगलवार से दर्शन पूजन करने के लिए नए नियम लागू किया गया है । मन्दिर की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी दर्शन के लिए उन्हें ही जाने की अनुमति देंगे जिसने मास्क पहन रखा हो । इसके अलावा अब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जमीन पर बने घेरे के बीच से कतार बद्ध होकर जाना पड़ेगा । माता विंध्यवासिनी के गर्भगृह में प्रवेश और चरण स्पर्श पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है । मास्क का प्रयोग न करके आने वालो से कोविड के नियमों के तहत न्यूनतम पांच सौ रुपया वसूला जाएगा। नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए मन्दिर की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को मुस्तैद कर दिया गया है । मन्दिर की सुरक्षा में करीब एक सौ जवान तैनात हैं । आवश्यकता पड़ने पर और फोर्स लगाया जायेगा।

रिपोर्टर-विद्या प्रकाश भारती