रुद्रपुर में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना-बोले कांग्रेस सरकार के वादे झूठ का पुलिंदा है

उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग होनी है लिहाजा उत्तराखंड में प्रचार जोरों पर है चुनाव प्रचार के दौरान रुद्रपुर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार ने कोरोनावायरस मुक्त राशन और कई योजनाओं के माध्यम से गरीबों को सहायता प्रदान की

पीएम ने कहा अगर कांग्रेस राज्य पर शासन कर रही होती तो भ्रष्टाचार होता? पहले कि सरकार अगर होती तो क्या यह मुक्त राशन आ तक पहुंचता ?बहनों को जो मुक्त से सिलेंडर मिले वह क्या पहले की सरकार में आप तक पहुंचते ?बहनों के खातों में जो लाखों रुपए भेजे गए पहले की सरकार होती तो क्या आपको मिलता?

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के दशकों से एक ही पॉलिसी रही है चुनाव में बड़े-बड़े वादे करो सरकार बनाओ फिर वादे पूरे नहीं घोटाले भ्रष्टाचार करूं इस बार भी जो वादे इन्होंने किए हैं वह झूठ का पुलिंदा है अफवाह फैलाने वाले नहीं चाहते कि वैक्सीन का कवच पाने के बाद रोजगार और उद्योग धंधे फिर से चल पड़े यह सोचते हैं कि सब कुछ पटरी पर आ जाएगा तो यह मोदी को गाली कैसे देंगे भारत को बदनाम कैसे करेंगे लेकिन के उत्तराखंड का सामर्थ भूल जाते हैं

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यही हम में और उन में फर्क है हममें.. गंगा की स्वच्छता के लिए काम करते हैं यह गंगा पर हाथ साफ करने के लिए काम करते हैं विकास के कामों को कुछ लोग भाजपा के डबल इंजन सरकार का मुकाबला नहीं कर पा रही है लोग अपने समय के लोटपोट भ्रष्टाचार पर जवाब नहीं दे पा रहे हैं अचानक इन लोगों को उत्तराखंड की संस्कृति याद आ रही है जिन लोगों को देश की विरासत समझ नहीं आती आज वह संस्कृति की बातें कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *