मसूरी में कांग्रेस नेता उपेन्द्र थापली ने मसूरी विधायक गणेश जोशी को बताया छलिया,कहा 10 मार्च को गोदावरी में हो जायेगा गणेश का विसर्जन

मसूरी, उत्तराखंड। मसूरी में कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों युवकों ने निर्दलीय प्रत्याशी मनीष गौनियाल और आम आदमी पार्टी उनियाल और आम आदमी पार्टी का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ पकड़ा है कांग्रेस भवन में कांग्रेस नेता मोहन कैन्तुरा के नेतृत्व में दर्जनों युवक ने कांग्रेस का दामन थामा है इस मौके पर कांग्रेस नेता और मसूरी कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली के पति उपेन्द्र थापली ने सभी लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई और सभी से कांग्रेस की रीति नीति को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया ।इस मौके पर उपेंद्र थापली ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण आज देश महगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी आदि जैसी जटिल समस्याओं से जूझ रहा है देश को दो उद्योगपतियों के हाथों में बेचने का काम केंद्र की भाजपा सरकार कर रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार खनन,शराब और भू- माफियाओं के साथ मिलकर प्रदेश को बेचने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा यह सही मौका है जब भाजपा को जवाब दिया जा सकता है। ऐसे में उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वह कांग्रेस के पक्ष में वोट डाले। उन्होंने मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी के विकास के लिए कुछ नहीं किया है उन्होंने कहा कि गणेशे जोशी ने एक बहुत बड़े छलिया हैं वहां लोगों की भावनाओं खासकर महिलाओं की भावनाओं से खेलते हैं लोगो को मग जग छाता छतरी बैठकर भ्रमित करते हैं परंतु इस बार मसूरी की जनता गणेश जोशी को जवाब देने जा रही है उन्होंने कहा कि गणेश जोशी का गोदावरी में विसर्जन होने जा रहा है। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से मतदान वाले दिन सतर्क रहने का आग्रह किया उन्होंने कहा उन्होंने सभी मतदाताओं से भी आग्रह किया कि जवाब मत दे तो 3 सेकंड के बीप की आवाज सुनने के साथ साथ में रखी वीवीपेट मशीन को भी जांच ले। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तराखंड में कांग्रेस 60 को पार करेगी और भारतीय जनता पार्टी नेस्तानाबूद हो जायेगी। वही मसूरी विधानसभा को कांग्रेस 20 हजार से ज्यादा मतों से जीतने जा रही है।

रिपोर्ट- सुनील सोनकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *