प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने बनारस से 4 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को झंडी दिखाकर किया रवाना

बनारस-खजुराहो एवं लखनऊ जं.-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के संचलन से उत्तर प्रदेश में रेल कनेक्टिविटी का विस्तार

नई वंदे भारत ट्रेनें यात्रा समय में कमी लायेंगी, क्षेत्रीय गतिशीलता बढ़ायेंगी तथा पर्यटन एवं व्यापार को बढ़ावा देंगी

वाराणसी, 08 नवम्बर, 2025: रेलवे प्रशासन द्वारा आधुनिक रेल अवसंरचना के विस्तार तथा यात्रियों की सुविधा हेतु बनारस-खजुराहो -बनारस तथा लखनऊ जं.- सहारनपुर -लखनऊ जं. के मध्य नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारम्भ 08 नवम्बर, 2025 को बनारस एवं लखनऊ जं. स्टेशन से उद्घाटन विशेष गाड़ी के रूप में किया जायेगा। 02582 बनारस-खजुराहो नई वंदे भारत उद्घाटन विशेष गाड़ी तथा 02534 लखनऊ जं.-सहारनपुर नई वंदे भारत उद्घाटन विशेष गाड़ी का ठहराव एवं सम्भावित समय इस प्रकारहै।


02582 बनारस-खजुराहो नई वंदे भारत उद्घाटन विशेष गाड़ी 08 नवम्बर, 2025 को बनारस से 08.05 बजे प्रस्थान कर वाराणसी जं. से 08.30 बजे, विन्ध्याचल से 10.02 बजे, प्रयागराज छिवकी से 11.10 बजे, चित्रकूट धाम कर्वी से 13.12 बजे, बाँदा से 14.15 बजे तथा महोबा से 15.15 बजे छूटकर खजुराहो 16.25 बजे पहुँचेगी।

02534 लखनऊ जं.-सहारनपुर नई वंदे भारत उद्घाटन विशेष गाड़ी 08 नवम्बर, 2025 को लखनऊ जं. से 08.05 बजे प्रस्थान कर सीतापुर से 09.02 बजे, शाहजहाँपुर से 10.17 बजे, बरेली से 11.15 बजे, मुरादाबाद से 12.37 बजे, नजीबाबाद से 13.52 बजे तथा रुड़की से 14.47 बजे छूटकर सहारनपुर 16.00 बजे पहुँचेगी।

ये वंदे भारत उद्घाटन विशेष ट्रेनें 08 कोचों से चलाई जायेंगी।

बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस इस रूट पर सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी तथा वर्तमान में चल रही विशेष ट्रेनों की तुलना में लगभग 02 घंटे 40 मिनट की बचत करेगी। बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस भारत धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों; जैसे-वाराणसी, विन्ध्याचल, प्रयागराज, चित्रकूट तथा खजुराहो के मध्य रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी। यह रेल कनेक्टिविटी न केवल धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि तीर्थयात्रियों तथा यात्रियों को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो तक तीव्रगामी एवं आरामदायक यात्रा भी प्रदान करेगी।

लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग 07 घंटे 45 मिनट में यात्रा पूरी करेगी, जिससे यात्रा समय में लगभग 01 घंटे की बचत होगी। लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के संचलन से लखनऊ एवं सहारनपुर के मध्य एक अतिरिक्त तीव्रगामी यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी। मध्य और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुगम तथा त्वरित अंतरनगरीय यात्रा सुनिश्चित करने के साथ ही यह ट्रेन पर्यटन एवं क्षेत्रीय विकास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।

इसे भी पढे:-