Vande Bharat Sleeper Update: वंदे भारत स्लीपर का किराया तय-जाने कितना है किराया

ashwini vaishnaw


Vande Bharat Sleeper Update: भारतीय रेल जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है। पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का परिचालन हावड़ा से कामाख्या (गुवाहाटी) के बीच किया जाएगा। यह ट्रेन 958 किलोमीटर लंबे हावड़ा–कामाख्या रूट पर चलेगी। प्रीमियम श्रेणी की इस ट्रेन के किराए को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Vande Bharat Sleeper Update


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तृतीय वातानुकूलित (3AC) श्रेणी में हावड़ा से कामाख्या का किराया 2299 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए 1334 रुपये और हावड़ा से मालदा टाउन के लिए 960 रुपये किराया देना होगा।


द्वितीय वातानुकूलित (2AC) श्रेणी में हावड़ा से कामाख्या का किराया 2970 रुपये होगा। इसी श्रेणी में हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए 1724 रुपये तथा हावड़ा से मालदा टाउन के लिए 1240 रुपये किराया तय किया गया है। प्रथम वातानुकूलित (1AC) श्रेणी में हावड़ा से कामाख्या का किराया 3640 रुपये होगा, जबकि हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए 2113 रुपये और हावड़ा से मालदा टाउन के लिए 1520 रुपये चुकाने होंगे।


कामाख्या से मालदा टाउन के बीच तृतीय वातानुकूलित श्रेणी में किराया 1522 रुपये, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी में 1965 रुपये और प्रथम वातानुकूलित श्रेणी में 2409 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं कामाख्या से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का किराया 962 रुपये, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 1243 रुपये और प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 1524 रुपये होगा।


इसके अलावा यात्रियों को टिकट पर 5 प्रतिशत जीएसटी का भी भुगतान करना होगा। भारतीय रेल की इस प्रीमियम वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में किराया निर्धारण के लिए न्यूनतम दूरी 400 किलोमीटर तय की गई है।

इसे भी पढे़:- Uttarakhand UCC: यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तराखण्ड