Varanasi: सचिन तेंदुलकर गावस्कर समेत 10 क्रिकेटर बनेंगे गवाह, वाराणसी में पीएम मोदी करेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास

Varanasi

Varanasi: वाराणसी के लिए ऐतिहासिक दिन है आज। 23 सितंबर की तारीख बहुत खास है । इस दिन को वहां के लोग क्रिकेट फैंस कभी भुला नहीं पाएंगे। इसकी वजह है इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 23 सितंबर को वाराणसी के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। वह वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium) का शिलान्यास करने वाले हैं ।इसकी आधारशिला रखने वाले हैं और इस पल का गवाह बनने को तमाम अतिथियों को भी बुलाया गया है जिसमें सबसे ज्यादा क्रिकेट जगत के जुड़े हुए लोग हैं।

Varanasi

Varanasi: वाराणसी में बनने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास का गवाह बनने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी समेत 10 क्रिकेटरों को बुलाया गया है। इसके अलावा बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह (Jai Shah) और बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

आईये जानते है वह कौन से 10 क्रिकेटर हैं जो इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। इसमें बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी तो होंगे ही उनके अलावा 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) उनके तमाम सदस्य जिसमें सुनील गावस्कर (Sunil ) दिलीप (Dilip),मदनलाल (Madanlal) रवि शास्त्री (Ravi Sahstri) और गुंडप्पा विश्वनाथ भी शामिल होंगे।

1983 विश्व विजेता टीम के सदस्यों के अलावा शामिल होने वाले दूसरे क्रिकेटरों में सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) कार्सन घवारी ,गोपाल शर्मा जैसे भारत के पूर्व क्रिकेटर भी शामिल है।

इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium) की नई रखे जाने का गवाह बनने के लिए क्रिकेटरों का वाराणसी पहुंचना शुरू हो गया है। रवि शास्त्री ने कुछ देर पहले ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की जिसमें सचिन तेंदुलकर सुनील गावस्कर दिलीप गंगेश्वर वाराणसी की उड़ान भर चुके हैं ।यह वह क्रिकेटर है जो माया नगरी से ताल्लुक रखते हैं । इसी तरह बाकी क्रिकेटरों का भी वाराणसी पहुंचने की जानकारी आ रही है।

गौरतलब है कि भगवान शिव थीम (Bhagwan Shiva) पर बनने वाले स्टेडियम का निर्माण 30 एकड़ में होना है। इसे बनाने में 450 करोड रुपए खर्च होंगे। जिसमें 330 करोड़ बीसीसीआई के होंगे जबकि 120 करोड़ यूपी सरकार (Yogi Adityanath) के होंगे। स्टेडियम का निर्माण होने के बाद यहां इंटरनेशनल मुकाबले के अलावा आईपीएल के मैच भी खेले जाएंगे।

international cricket stadium ki new rakhe jaane ka gavah banne ke liye ine cricketeron ka Varanasi pahunchna shuru ho gaya hai Ravi Shastri kuchh der pahle hi social media per unhone ek post bhi sajha Kiya hai jisse pata chalta hai ki unke alava Sachin Tendulkar Sunil Gavaskar Dilip vyangesh kar Varanasi ki udan bhar chuke hain yah to vah cricketer hai jo Mumbai se talluk rakhte Hain ISI tarah baki cricketeron ke bhi Varanasi pahunchne ki jankari a rahi hai

इसे भी पढे:-UP New Assembly: नई संसद के बाद नई युपी विधानसभा,3हजार करोड़ होगा खर्च