Vasundhara Raje Scindia:वसुंधरा राजे राजनीति से ले सकती है संन्यास, राजस्थान चुनाव से पहले दिया बड़ा संकेत

Vasundhara Raje

Vasundhara Raje Scindia: राजस्थान के साथ देश के पांच राज्य में चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रचार जोरों पर है। इस बीच भाजपा की दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को मुख्यमंत्री का कैंडिडेट बनाने की मांग उनके समर्थन कर रहे हैं। ऐसे समय में वसुंधरा ने राजनीति छोड़ने के संकेत दिए हैं।

Vasundhara Raje Scindia

Vasundhara Raje Scindia:  झालावाड़ में एक चुनाव प्रचार में उनके बेटे दुष्यंत सिंह ने संबोधन किया उसे वसुंधरा इतनी गदगद हुई को उन्होंने अपने संबोधन के समय महत्वपूर्ण संकेत दे दिए। वसुंधरा राजे ने कहा कि मेरे बेटे की बात सुनने के बाद मुझे लगता है कि अब रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। आप सभी ने उसे इतनी अच्छी तरह प्रशिक्षित किया है कि मुझे उसे आगे बढ़ाने की जरूरत नहीं। सभी विधायक के यहां है और मुझे लगता है कि उन पर नजर रखने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि वह अपने दम पर लोगों के लिए काम करेंगे।

यही नहीं वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह झालावाड़ लोकसभा सीट से सांसद है। पांच बार सांसद ,चार बार विधायक रही वसुंधरा को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने को लेकर लगातार मांग हो रही है। हालांकि भाजपा ने ऐसा नहीं किया है जिसके बाद उनकी भूमिका लेकर सवाल उठ रहे हैं।

शुक्रवार की सभा में उन्होंने क्षेत्र में तीन दशकों से किए गए कार्यों का लेखा-जोखा पेश करने के बाद कहा कि मुझे बेटे को बोलते हुए सुनकर मुझे लग रह मैं रिटायरमेंट ले सकती हूं। उन्हें उनके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं। इसके बाद राज्य में सत्ता परिवर्तन का आह्वान करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हुए प्रश्न पत्र लिखे राजस्थान को फिर से अगर देश का नंबर वन राज्य बनाना है तो बीजेपी को सत्ता में लाना होगा राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान है और तीन को काउंटिंग होना है।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: इन क्षेत्र के लोगों से रहे सावधान हमेशा देते हैं धोखा