Vice President Election:पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफा के बाद इस पद को लेकर चुनाव हो रहा है जिसमें एनडीए और इंडिया गठबंधन ने अपना -अपना उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा कुल मिलाकर 68 अन्य नामांकन दाखिल हुए हैं हालांकि इनमें से केवल दो ही नामांकन सही पाए गए हैं। अन्य नामांकन की छानबीन के दौरान फर्जी दस्तक का मामला भी सामने आया है।
Vice President Election
केरल के Joemon जोसेफ के नामांकन को लेकर फर्जी मामला सामने आया है आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए 21 अगस्त को नामांकन की आखिरी तिथि थी इस दिन तक 46 उम्मीदवारों ने 68 नामांकन दाखिल किए थे। 19 उम्मीदवारों के 28 नामांकन तो शुरू में खारिज कर दिए गए थे बाकी 27 उम्मीदवारों के नामांकन की 22 अगस्त को छानबीन हुई।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों में से केवल दो ही नामांकन वैध पाए गए। इसमें से एक है सीपी राधाकृष्णन और दूसरे बी सुदर्शन रेड्डी है दोनों के लिए चार-चार नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे लेकिन इनमें से Joemon जोसेफ के नामांकन को लेकर विवाद हो रहा है जब जोसेफ के नामांकन में 22 प्रस्तावक और 22 ही समर्थक है। इनमें लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों के नाम और हस्ताक्षर दिए गए हैं। हालांकि इन नामांकन को खारिज कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सांसदो जानकारी दिए बिना उनका नाम लिखकर दस्तक कर दिए गए ।हालांकि सांसदों ने इस बात की पुष्टि की है उन्होंने Joemon जोसेफ नामांकन पर हस्ताक्षर नहीं किए थे । दिलचस्प बात यह है कि इनमें वाईएसआरसीपी के मिथुन रेड्डी एक ऐसे सांसद के साईन भी दिखाए गए जो अभी जेल में बंद है।
देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया था इसके बाद चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद का चुनाव कराने का ऐलान किया। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 9 सितंबर को होगा और उसी दिन देश को नया उपराष्ट्रपति मिल जाएगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त थी जबकि 25 अगस्त तक नाम वापस दिए जा सकते हैं।
Reported By Mamta Chaturvedi