Vivek Oberoi: मशहूर अभिनेता विवेक ओबरॉय के साथ ठगी का मामला सामने आया है। विवेक ओबरॉय के साथ संजय शाहा नाम के व्यक्ति ने एक करोड़ 72814 रुपए की ठगी की है। संजय साहा विवेक ओबरॉय का पूर्व बिजनेस पार्टनर है जिसे अब मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Vivek Oberoi:
Vivek Oberoi: इस मामले की जांच मुंबई की एमआईडीसी पुलिस कर रही है। विवेक ओबरॉय संजय शाहा के साथ मिलकर एक फिल्म बना रहे थे जो ओटीपी पर रिलीज की जाती थी। इसके लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लीड रोल में साइन किया गया था। जानकारी मिलते ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 55 लाख का साइनिंग अमाउंट भी लौटा दिया है।
दरअसल मुंबई जोन10 के डीएसपी दत्ता नलवाडे के मुताबिक विवेक राय की फिल्म ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट एलएलपी ने का देवेंद्र भावना के जरिए आनंदित एंटरटेनमेंट एलएलपी के पार्टनर संजय शाहा नंदिता शाह राधिका नंदा और अन्य के खिलाफ बीते जुलाई महीने में फिर के मुताबिक कंपनी में निवेश के बाद मुनाफे की रकम वह भी हिस्सेदार होंगे । लेकिन मुनाफा तो दूर आरोपी संजय साहा ने कंपनी के डिपॉजिट पैसे को अपने ही लोगों को अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया और फिर उसने अलग-अलग बैंकों से कैश निकलवा दिया क्योंकि कंपनी में विवेक ओबरॉय भी थे इसलिए उन्हें बाद में भनक लगे तो उन्होंने फिर दर्ज करवा दी।
इसे भी पढे:-Old Pension Scheme: ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर भारी संख्या में कर्मचारी जुटे दिल्ली के रामलीला मैदान में