Vote Adhikar Yatra: राहुल गांधी और तेजस्वी के साथ जीप में दिखे पप्पू यादव,जमकर किया गुणगान

rahul tejashwi pappu yadav

Vote Adhikar Yatra: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासत के कई तस्वीर देखने को मिल रहे हैं । SIR के विरोध में इंडिया गठबंधन की तरफ से शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कई दिलचस्प नजारे दिखाई दिए । इसके साथ ही आने वाले चुनाव को देखते हुए एक नए राजनीतिक समीकरण और पुरानी अदावतों को बुलाकर बनाए जा रहे हैं। इन्हें में से एक है पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव और तेजस्वी यादव की दूरी भी कम होते हुए दिखाई दे रही है।

Vote Adhikar Yatra

समय किस तरह करवट बदलता है या फिर यूं कहें की सियासत जो भी हो राहुल गांधी आखिरकार तेजस्वी और पप्पू यादव को करीब लाने में सफल हो गए। साल 2024 के लोकसभा चुनाव में पूर्णिया सीट से पप्पू यादव के लिए राजद ने इनकार कर दिया इसके उलट राजद ने पूर्णिया से अपना उम्मीदवार भी उतार दिया था लेकिन पप्पू यादव निर्दलीय सांसद बने और कांग्रेस का झंडा उठाने लगे उनका अब यह काम लगभग सफल हो गया है।

इसके अलावा ही हाल ही में पटना के चुनाव आयोग के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान पप्पू यादव और कन्हैया को राहुल गांधी के साथ गाड़ी में चढ़ने नहीं दिया गया था । उस दौरान पप्पू यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और पप्पू यादव की बड़ी फजियत हुई थी। हालांकि अब कन्हैया और पप्पू यादव को कांग्रेस आरजेडी दोनों ने ही स्वीकार कर लिया है ऐसा इसलिए क्योंकि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पूर्णिया में राहुल गांधी की कर पर तेजस्वी के साथ-साथ पप्पू यादव भी नजर आए उसके साथ ही पप्पू यादव ने भाषण भी दिया।

तेजस्वी यादव और पप्पू यादव ने एक दूसरे के लिए क्या कहा?

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव का स्वागत करते हुए कहा कि पप्पू जी का अररिया की धरती पर स्वागत करते हैं इसके बाद भाषण देने आए पप्पू यादव ने तेजस्वी को जननायक और भाई बताया उन्होंने कहा कि जननायक और मेरे भाई तेजस्वी यादव हैं जो आतंकवाद को खत्म करने में लगे हुए हैं।

गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसमें गठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव को बनाया गया है। खुद राहुल गांधी भी इस बात को कह चुके हैं । यही कारण है कि राहुल गांधी ने पप्पू यादव और तेजस्वी के बीच दूरी खत्म करने में भी इसी चुनाव का हवाला दिया है। राहुल गांधी ने तेजस्वी को सांप संदेश दिया कि आपको सीएम बनना है तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़िये किसी को भी छोड़िए मत। राहुल गांधी की यह बात तेजस्वी को माननी पड़ी या फिर यूं कहें कि तेजस्वी यादव को राहुल गांधी की यह बात सही लगी अब देखना होगा यह समीकरण बिहार चुनाव में कितना कामयाब होता है ।

इसे भी पढ़ें:-https://indiapostnews.com/coconut-oil-for-skin-care/