Vote Chori Press Conference: वोट चोरी पर अनुराग ठाकुर का विपक्ष पर प्रहार,राहुल प्रियंका, अखिलेश और डिंपल यादव कब देंगे इस्तीफा ?

Vote Chori Press Conference: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर आरोपों पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर   ने कहा, “अगर किसी के नेतृत्व में 90 बार चुनाव हारने का रिकॉर्ड है, तो वह राहुल गांधी का नेतृत्व है। पार्टी के भीतर भी राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाए जाते हैं। जब वह चुनाव हारते हैं, तो वह EVM पर सवाल उठाते हैं या मतदाताओं को दोष देते हैं।

Vote Chori Press Conference

कांग्रेस ने कहा, भाजपा के लिए EVM में हेराफेरी की गई है। फिर उन्होंने कहा कि EVM पर प्रतिबंध लगाओ, मतपत्र वापस लाओ। फिर उन्होंने कहा कि EVM को रिमोट से हैक किया जा सकता है।

हर हार के बाद कांग्रेस नए बहाने ढूंढती रही। कांग्रेस ने आत्ममंथन नहीं किया बल्कि बार-बार EVM, चुनाव आयोग और संवैधानिक संस्थाओं को दोष देती रही। बिहार चुनाव हारते देख कांग्रेस पहले ही विपक्षी दलों के साथ मिलकर झूठे आरोप लगाने में लगी हुई।

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर आरोपों पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “कल कुछ कांग्रेस के लोग कह रहे थे राहुल गांधी और विपक्ष के नेताओं ने बवंडर खड़ा किया… बवंडर नहीं ‘ब्लंडर’ है। मैं राहुल गांधी को यही कहूंगा- धूल चेहरे पर थी और आज आईना साफ करते रहे।

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर आरोपों पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “अगर हम 1952 से शुरू करें, तो कांग्रेस और CPI ने मिलकर संविधान निर्माता और संत समान नेता डॉ. भीमराव अंबेडकर को चुनाव में हराया था।

कांग्रेस ने 1952 के पहले ही चुनाव में चुनावी भ्रष्टाचार की नींव रखी थी… रिकॉर्ड चेक करें तो पता चलेगा कि 74,333 वोट खारिज हुए, जबकि भीम राव अंबेडकर सिर्फ 14,561 वोटों से हारे थे। कांग्रेस ने तो संविधान निर्माता और एक दलित नेता को पहले ही चुनाव में हराने की साजिश की… सोचिए, जिसने संविधान बनाया, उसे कांग्रेस परिवार ने चुनावी धोखाधड़ी के जरिए हरा दिया

इसे भी पढ़े:-Chanakya Niti: चाणक्य नीति में इन गुणों वाली महिलाएं को बताया गया है सौभाग्यशाली

Reported By Mamta Chaturvedi