Waqf Bill: आज का दिन “वक्फ मुस्लिम कल्याण दिवस” के रूप में जाना जाएगा : जमाल सिद्दीकी

Waqf Bill:

ढोल नगाड़ों से किया वक़्फ़ संशोधन बिल का स्वागत,

पीएम मोदी को भेजा धन्यवाद प्रस्ताव

अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी देश भर में बूथ स्तर पर ” वक़्फ़ संशोधन बिल – तथ्य और भ्रांतियां ” विषय पर कार्यक्रम चलकर मुस्लिम समाज करेंगे जागरूक : जमाल सिद्दीक़ी

दिल्ली : वक़्फ़ संशोधन बिल संसद में पेश होने की खुशी और बिल के समर्थन में आज दिनांक 02 अप्रैल (बुधवार) को जनता मुस्लिम अंजुमन दिल्ली द्वारा हज़रत निजामुद्दनी दिल्ली स्थित ग़ालिब अकादमी पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अंजुमन के अध्यक्ष मोहम्मद अकरम ने बताया कि अंजुमन के पदाधिकारियों ने लोक सभा में वक़्फ़ संशोधन बिल पेश होने का स्वागत किया और समर्थन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी के मध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद प्रस्ताव भेजा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम जमा हुए , ढोल नगाड़ों से वक़्फ़ संशोधन बिल का स्वागत कर जश्न मनाया और मिठाई बांटी। इस मौक़े पर लोगों ने ” शुक्रिया मोदी जी ” वक़्फ़ बिल का स्वागत है लिखी टी- शर्ट भी पहन रखी थी।

इस मौक़े पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी ने मीडिया से बातचीत दौरान कहा की वक़्फ़ संशोधन बिल पास होने से मुसलमानों का कल्याण होगा। अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी देश भर में बूथ स्तर पर ” वक़्फ़ संशोधन बिल – तथ्य और भ्रांतियां ” विषय पर कार्यक्रम चलकर मुस्लिम समाज को जागरूक करने का कार्य करेंगे। मोदी सरकार इस संशोधन के जरिए करोड़ों मुसलमानों के उत्थान के लिए काम करने जा रही है। यह बिल उनके कल्याण का बिल होगा।” उन्होंने कहा, आज का दिन वक्फ मुस्लिम कल्याण दिवस के रूप में जाना जाएगा। आज तक वक्फ बोर्ड किसी भी दबे-कुचले या पिछड़े मुसलमान के काम नहीं आया है।

उन्होंने कहा कि इसी तरह सीएए और एनआरसी के नाम पर भी मुसलमानों को गुमराह किया गया था। पर्सनल लॉ बोर्ड ने लोगों को यह डर दिखाया था कि सीएए आ जाने से मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी। जबकि इस कानून में नागरिकता देने का प्रावधान था नागरिकता छीने जाने का प्रावधान ही नहीं था। सीएए आने के बाद भी आज तक किसी मुसलमान की नागरिकता नहीं छिनी। इसी तरह तीन तलाक को भी मुसलमानों के विरोध में बताया गया था, लेकिन आज इसके कारण कई मुसलमानों के घर टूटने से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह वक्फ संशोधन बिल का भी कोई दुरुपयोग नहीं होगा और इसका प्रावधान सामने आने पर हर मुसलमान इसका स्वागत करेगा।

इस मौक़े पर जनता मुस्लिम अंजुमन के अध्यक्ष मोहम्मद अकरम, मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एस. एम. अकरम, सूफ़ी संवाद अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. असलम, सहित अंजुमन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े:-Chanakya Niti: आचार्य़ चाणक्य के ये बाते अपनाकर बन सकते है सफल