Waqf Board Act: ये सच है कि वक़्फ़ की प्रापर्टी को सबसे ज़्यादा किसी ने लुट की है वो उवैसी साहब ने की है मदनी साहब ने की है : जमाल सिद्दीक़ी
कांग्रेस का तंबू फट चुका है : जमाल सिद्दीक़ी
Waqf Board Act
दिल्ली : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल जमाल सिद्दीक़ी ने कहा कि देशभर के मुस्लिम समाज के दानिशमंद लोग इस संशोधन के पक्ष में हैं क्यों कि यह एक ऐतिहासिक फैसला मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिला रहा ओर मुस्लिम समाज के लोगों को वक्फ संपत्ति से होने वाली आय का सही उपयोग होगा तथा वक्फ संपत्ति पर अवैध कब्जा करने वालों को जेल जाना पड़ेगा। भाजपा केंद्रीय कार्यकाल पर राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी फैसल मुमताज़ और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं सूफ़ी संवाद अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. असलम ने वक़्फ़ सुधार जन जागरण अभियान की समीक्षा रिपोर्ट भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी को सौंपी। इस मौक़े पर अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस. एम अकरम सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस मौक़े पर मीडिया से बातचीत के दौरान जमाल सिद्दीकी ने कहा कि वक़्फ़ संपत्ति को सबसे ज़्यादा नुकसान उन नेताओं ने पहुंचाया है जो खुद को मुस्लिमों का ठेकेदार बताते हैं। वक्फ संशोधन का मकसद वक्फ को इनकी जागीर बनने से रोकना है। ये सच है कि वक़्फ़ की प्रापर्टी को सबसे ज़्यादा किसी ने लुट की है वो उवैसी साहब ने की है मदनी साहब ने की है । ये देश को गुमराह कर रहे हैं। हमने सारी प्रॉपर्टी के नाम लिए है, लोकेशन दिए हैं, क़ीमत बताई है, अगर झूठ है तो उवैसी साहब हमे जेल भिजवा दें। उन्होंने कहा कि दिल्ली का जो होटल ओबेरॉय है वह वक़्फ़ की प्रापर्टी पर बना है। मदनी साहब के रिश्तेदारों ने जो उस वक्त मुतावल्ली थे उन्होंने एक रूपये की लिज़ पर दिया है। ये बिल का विरोध इसलिए है कि इनको जेल जाने से कोई रोक नही सकता।

कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का तंबू फट गया, गिर गया! देश के हर समाज को जिसने धोखा दिया, वो अब सच्चाई का सामना नहीं कर पा रही। वक्फ की चर्चा के दौरान कांग्रेस के मुख्य नेता संसद से भाग गए थे। मुझे लगता है कि राहुल गांधी मोदी के बिल से डर गए हैं। मुसलमानों ने कांग्रेस को कांधे पर बिठाया जिस प्रकार से मुस्लिमों ने कांग्रेस को जिंदा रखा। कांग्रेस का तंबू जिन बंबू पर खड़ा था वो बंबू दलित समाज, ओबीसी समाज और मुस्लिम समाज था , अब सिर्फ़ मुसलमान ही उनके तंबू का तंबू लिए खड़ा था। अब कांग्रेस का बुर्का फटा चुका है। इस बिल के बाद मुसलमान भी उनके तंबू से अपना बंबू निकलने को तैयार बैठा है, निकाल रहा है अब कांग्रेस पुरी तरह से धराशाही हो जायेगी। जिस तरह कांग्रेस से मुसलमानों को इस्तेमाल तो किया लेकिन उनका साथ कभी नही दिया।
इसे भी पढे़:-https://indiapostnews.com/train-vistar-rail-minister-ashwini-vaishnav/