Who is Manan Mishra: कौन है मनन मिश्रा जिसे भाजपा ने दिया राज्यसभा का टिकट

manan mishra

Who is Manan Mishra: भारतीय जनता पार्टी ने तमाम प्रयासों पर विराम लगाते हुए बिहार से मनन कुमार मिश्रा को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है। मनन कुमार मिश्रा के नाम की घोषणा होते ही उनके बारे में लोग गूगल पर खोजने लगे।

Who is Manan Mishra

आपको बता दें कि बिहार से राज्यसभा के दो सीटों पर चुनाव होने वाले हैं एक सीट पर पहले ही राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और एनडीए के पार्टनर ओपन कुशवाहा को देने का ऐलान हो चुका है जबकि दूसरा टिकट बीजेपी ने मनन मिश्रा को दिया है।

चलिए जानते हैं कौन है मनन मिश्रा

भाजपा ने दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। दरअसल बिहार बीजेपी को ब्राह्मण चेहरे की तलाश थी जिसकी उपयोगिता आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भी किया जा सके इस लिहाज से बिहार से दूर दिल्ली में सक्रिय रहने वाले मनन कुमार मिश्रा तमाम प्रयासों पर भारी पड़ गए।

आपको बता दे कि बीजेपी को बिहार में एक ब्राह्मण चेहरा चाहिए था जिसका राजनीतिक करियर लंबा चले और वह किसी विवाद में पहले से नहीं रहा हो। इस लिहाज से देखा जाए तो मनन मिश्रा काफी फिट बैठते हैं। मनन कुमार मिश्रा बार काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष रह चुके हैं साथी जाने माने क्रिमिनल अधिवक्ता भी है गोपालगंज और आसपास के जिलों में ब्राह्मण आबादी ठीक-ठाक होना उनके फेवर में गया। इसी को देखते हुए मनन मिश्रा ने राज्यसभा की रेस में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह शाहनवाज हुसैन और ऋतुराज सिंह को पीछे छोड़ दिया।

ऐसा कहा जाता है कि सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता रविशंकर कुमार कहते हैं कि वकीलों की किसी भी तरह की समस्या हो तो वह हमेशा खड़े रहते हैं साथ ही उनके सरल स्वभाव भी वकीलों में काफी लोकप्रिय है। वह बार काउंसिल के राजनीति में पिछले कई सालों से सकरी रहे साल 2012 में वह पहली बार बार के अध्यक्ष निर्वाचित हुए बिहार के गोपालगंज के रहने वाले मनन मिश्रा है पहले वह पटना हाई कोर्ट में प्रेक्टिस किया करते थे कुछ साल पहले ही सुप्रीम कोर्ट के चार जजों नेक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था जिस पर काफी बवाल होने होने लगा उसे समय भी मनन मिश्रा ने उन चारों जजों का साथ दिया था हालांकि रंजन गोगोई पर जब यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था तो उनकी आलोचना हुई लेकिन वह हिले नहीं थे।

गौरतलब है कि भाजपा दो सीटों में से एक जदयू को दिया है जदयू कोटे से इस बार ओपन कुशवाहा राज्यसभा भेजे जा रहे हैं भाजपा ने इसके साथ ही हरियाणा से किरण चौधरी मध्य प्रदेश से जॉर्ज कोरियन, त्रिपुरा से राजीव भट्टाचार्य असम से रामेश्वर तेली मिशन रंजन दास महाराज से धैर्यशील पाटिल को अपना उम्मीदवार बनाया है वहीं दूसरी ओर नवनीत सिंह बिट्टू को राजस्थान और ममता को उड़ीसा से राज्यसभा का उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी ने बनाया है।

इसे भी पढे़:-Chanakya Neeti: चाणक्य की ये नीति का सबको पालन करना चाहिए