Women Reservation: सोनिया गांधी के भाषण पर निशिकांत दुबे का पलटवार बोले आप बिल को लॉलीपॉप बनाकर घूमाते रहे…

Nishikant Dubey

Women Reservation: महिला आरक्षण बिल पर भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को जवाब देते हुए कहा कि इस महिला आरक्षण के खिलाफ सबसे ज्यादा आवाज सुषमा स्वराज और गीता मुखर्जी ने उठाई और सोनिया गांधी ने इन दोनों महिलाओं को का नाम तक नहीं लिया। आप कहती है कि आपकी सरकार लेकर आई यह भारतीय जनता पार्टी का और पीएम नरेंद्र मोदी का बिल है।

Women Reservation

Women Reservation: इसके अलावा निशिकांत दुबे ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का शुक्रगुजार हूं कि ऐतिहासिक बिल पर मुझे बोलने का मौका दिया । इससे पहले कांग्रेस ने कभी साहस नहीं दिखाया और जब हम बिल लेकर आए हैं तो उनके पेट में दर्द हो रहा है। राज्यसभा और विधान परिषद में आरक्षण की बात ही नहीं है तो आप इसकी मांग क्यों कर रहे हैं। आप चाहते हैं कि जिस तरह से इस बिल को आप लॉलीपॉप (Lollypop) बनाकर घूमते रहे वहीं भारतीय जनता पार्टी भी करें। दरअसल सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने लोकसभा में कहा कि यह बिल राजीव गांधी( Rajeev Gandhi) का सपना था और कांग्रेस इस बिल्कुल लेकर आई थी इसी का जवाब निशिकांत दुबे ने दिया।

इसे भी पढे़:-Ladli Behana Yojana: महिलाओं के खातों में ट्रांसफर किए गए 1269 करोड रुपए

इसके अलावा भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री हैं जो कहते हैं कि जिसकी मैं शुरुआत करता हूं उसका अंत भी करता हूं। अगर यह महिला आरक्षण बिल यहां आया है तो महिलाओं को आरक्षण मिलेगा । कोई ताकत इसे रोक नहीं सकती। उन्होंने कहा कि देश में यह लोग फिर से गलत तरह का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं पहले जनगणना होगी फिर महिलाओं को आरक्षण मिलेगा।

महिला आरक्षण बिल का क्रेडिट लेने की कोशिश

निशिकांत दुबे ने कहा कि देश में यह लोग फिर से गलत तरह का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पहले जनगणना होगी फिर महिलाओं को आरक्षण मिलेगा । आज जब कांग्रेस नेता सोनिया गांधी बोल रही थी तब मुझे लगा कि वह राजनीति से ऊपर उठकर बोलेंगी लेकिन वह अपना क्रेडिट लेना चाहती हैं। कह रही है कि बिल हमारा है। मैं बता दूं कि यह बिल आपका नहीं है आप जो बिल लेकर आए वह गलत बिल है इसके लिए गीता मुखर्जी और सुषमा स्वराज ने आंदोलन किया इस महिला बल में भी राजनीति करने की कोशिश की है।

इसे भी पढे़:-Women Reservation Bill: महिला आरक्षण पास हुआ तो युपी में होंगी कितनी लोकसभा और विधानसभा की सीटें-जानें