Women’s Reservation Bill: लोकसभा में लाया जाएगा महिला आरक्षण बिल, दोपहर बाद शुरू होगी सदन की कार्रवाई

women reservation bill

Women’s Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल सूत्रों की माने तो आज लोकसभा में केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पेश करेंगे। 20 सितंबर को चर्चा होगी और 21 सितंबर में राज्यसभा में पेश किया जाएगा।

Women’s Reservation Bill

Women’s Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद अनिल देसाई ने कहा कई दशकों से इसकी मांग थी। महिला आरक्षण की मांग काफी समय से थी और कई सरकारो ने इसका प्रयास किया। कैबिनेट से इसको मंजूरी मिली है और आज या कल या बिल पेश होगा या लोकतंत्र को और मजबूत बनाने में अच्छा कदम रहेगा।

इसके अलावा कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन कहां यह बिन कांग्रेस लेकर आई थी 2 मार्च 2010 में यह राज्यसभा से पास हो चुका है। bjp को सत्ता में आए साढ़े नौ साल हो गए। उन्होंने 2024 चुनाव से ठीक पहले महिला आरक्षण बिल के बारे में उन्होंने क्यों सोचा ? आप सट्टा पाना चाहते है । हालाकि अगर bil आएगा तो हम उसका स्वागत करेंगे।

इसे भी पढे़ं:-New Parliament Inauguration: गणेश चतुर्थी के दिन होगा नए संसद भवन का उद्घाटन सत्र

1996 में पहली बार पेश हुआ था महिला आरक्षण बिल

महिला आरक्षण बिल सबसे पहले 1996 में एचडी देवगौड़ा सरकार में पेश किया गया था ।कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 2008 में इस कानून को फिर से पेश किया यह कानून 2010 में राज्यसभा में पारित किया गया था लेकिन या लोकसभा में पारित नहीं हो सका और 2014 में इसके विघटन के बाद या खत्म हो गया।

महिला आरक्षण बिल पर राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कैबिनेट में कोई ब्रीफिंग नहीं हुई महिला आरक्षण बिल्कुल लेकर अगर सरकार की नियत साफ है तो हम इसमें और स्पष्ट चाहते हैं लालू प्रसाद यादव के समय से तो हमारी पार्टी का मानना है कि अगर आपका विचार प्रतिनिधित्व बढ़ाने का एक कोटा होना जरूरी है अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो हमें सामाजिक न्याय पर लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी

महिला अध्यक्ष बिल्कुल कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण बिल जल्द से जल्द लाया जाए और पारित किया जाए महिला आरक्षण बिल की शुरुआत अप और खास तौर पर मैडम सोनिया ने की थी इसमें इतना समय लग गया अगर यह पेश किया जाए तो हमें खुशी।

इसे भी पढे़ं:-New Parliament: खाकी पैंट, कमल का फूल और गुलाबी रंग, संसद के विशेष सत्र में नई ड्रेस में नजर आएगा स्टाफ