वेगनर ग्रुप के हेड प्रिगोझिन की विमान हादसे में मौत हो गई। वेगनर से जुड़े टेलीग्राम चैनल ने भी प्रगोगें के मारे जाने की पुष्टि की है। इसमें कहा गया है कि वेगनर के और रूस के हीरो प्रिगोझिन मारे गए। रुस की एविएशन अथॉरिटी रोजासीआरतिसिया ने कहा है वरिष्ठ वेगनर कमांडर दिमित्री 10 लोगों में शामिल थे जो बुधवार शाम क्रैश हुए विमान में यात्रा कर रहे थे। विमान हादसे में 10 लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है।
गौरतलब है कि प्रिगोझिन जून में ही रूस के साथ बगावत की थी ऐसे में चर्चाएं तेज है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहीं प्रयोझिन को इसकी सजा तो नहीं दी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन का अपने दुश्मनों को रास्ते से हटाने का रिकॉर्ड रहा है रूसी राष्ट्रपति रात को दावत देना वेगनर की बगावत से ही तय था कि प्रिगोझिन की हत्या जरूर होगी। यही वजह है कि बुधवार को भी हादसे में लोग पुतिन का हाथ होने की बात मान रहे हैं आगे जानते हैं अब तक पुतिन ने अब तक कितने लोगों को ठिकाने लगवा दिया है-
रवील मगानोल – तेल कंपनी लोकोइल के अध्यक्ष रवि मैगनों नाम यूक्रेन पर हमले की खुले तौर पर आलोचना की उन्होंने युद्ध को तुरंत खत्म करने को कहा 2022 फरवरी में युद्ध शुरू हुआ और सितंबर में मॉस्को के अस्पताल की खिड़की से गिरकर मगरोन की मौत हो गई । बताया गया कि मैगनोंल की मौत गंभीर बीमारी से हुई लेकिन लोग इसके पीछे पुतिन का हाथ मानते हैं।इसके अलावा मिखाईल लेसन, बोरिस नेमत्सोव,बोरिस बेरेजोवस्की, नतालिया एस्टेमिरोवा, एना पोलितकोवस्काया , पॉल क्लेब निकोय।