• अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मा. रामदास आठवले जी मलप्पुरम(केरल) स्थित आयुर्वेद कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागी रहे।
केरल/नई दिल्ली: ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री, भारत सरकार मा .रामदास आठवले जी ने केरल स्थित मलप्पुरम में वैद्यरत्नम पीएस वारियर आयुर्वेद कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की।राष्ट्रीय आयुष मिशन, द्वारा मलप्पुरम(केरल) में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित मा. रामदास आठवले जी ने समस्त देशवासियों का आवाहन करते हुए कहा कि योग के माध्यम से हम सभी को स्वस्थ शरीर, शांत मन का निर्माण करते हुए अपने जीवन को आगे बढ़ाना है तथा जीवन को राष्ट्रहित व लोककल्याण हेतु समर्पित करना है श्री रामदास आठवले जी ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल में योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली,जिससे हम सभी देशवासियों को गर्व की अनुभूति होती है। केरल के मलप्पुरम स्थित वैद्यरत्नम पीएस वारियर आयुर्वेद कॉलेज के सभागृह में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री श्री रामदास आठवले जी ने कहा कि नियमित योगाभ्यास द्वारा निर्मित हम सभी भारतीयों का स्वस्थ शरीर मा. प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के संकल्प को पाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। श्री रामदास आठवले जी ने कहा कि 2014 में मा. नरेन्द्र मोदी जी के सर्वप्रथम कार्यकाल में जब भारत ने संयुक्त राष्ट्र में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता मिलने का प्रस्ताव रखा, उस समय 175 देशों ने हमारी इस अनुसंशा का समर्थन किया। श्री रामदास आठवले जी ने कहा कि वैश्विक मंच पर ऐसी एकजुटता व समर्थन मिलना कोई सामान्य घटना नहीं है। 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ मनाने का निर्णय लिया जाना सभी देशवासियों के लिए सर्वदा गौरव का विषय रहेगा।
रामदास आठवले ने कहा कि आज योग करोड़ों लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है तथा योग भारत की वह अमूल्य धरोहर है जो शरीर,मन और आत्मा को संतुलित करता है एवं देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से योग वैश्विक जीवनशैली का अटूट हिस्सा बन चुका है।