Yogi Cabinet Decision: यूपी कैबिनेट ने 10 बड़े फैसलों को दी मंजूरी

cm yogi meeting

Yogi Cabinet Decision:

उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में मंगलवार को 10 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। जानिए कौन-कौन से फैसले लिए गए:

Yogi Cabinet Decision

1. हल्दीराम की नई फैक्ट्री:
हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड को यूपी में नई यूनिट (फैक्ट्री) लगाने के लिए सरकार ने मंजूरी दी है।

2. कई कंपनियों को सरकारी सहायता:
कुछ बड़ी कंपनियों को जैसे – SLMG बेवरेज (बाराबंकी), सिल्वर्टन पल्प एंड पेपर (मुजफ्फरनगर), ACC लिमिटेड, वंडर सीमेंट (अलीगढ़), और मून बेवरेज (हापुड़) – को सरकार की ‘उद्योग नीति 2017’ के तहत आर्थिक मदद दी जाएगी ताकि निवेश और रोजगार बढ़े।

3. पूर्व अग्निवीरों को नौकरी में फायदा:
जो लोग अग्निपथ योजना के तहत देश सेवा कर चुके हैं, उन्हें यूपी पुलिस, PAC, घुड़सवार और फायरमैन की सीधी भर्ती में 20% आरक्षण मिलेगा। साथ ही 3 साल की उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी।

4. अन्नपूर्णा भवन बनेंगे:
राज्य में सरकारी राशन वितरण से जुड़े अन्नपूर्णा भवन बनाए जाएंगे ताकि सार्वजनिक वितरण प्रणाली और मजबूत हो।

5. होम स्टे नीति को मंजूरी:
धार्मिक जगहों पर आने वाले पर्यटकों को सस्ते और अच्छे ठहरने की सुविधा मिले, इसके लिए ‘बेड एंड ब्रेकफास्ट’ होम स्टे नीति लागू की गई है।

  • इसमें कोई भी व्यक्ति अपने घर में 6 कमरे और 12 बेड तक का होम स्टे चला सकता है।
  • एक बार में लोग अधिकतम 7 दिन तक ठहर सकते हैं।
  • हर जिले में डीएम की अगुवाई में एक कमेटी इन होम स्टे को चुनेगी।

6. शिक्षा विभाग के 3 प्रस्ताव मंजूर:
शिक्षा से जुड़े तीन प्रस्तावों को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है। इनके बारे में जल्द जानकारी दी जाएगी।

इसे भी पढे:-https://indiapostnews.com/rajasthan-police-big-achivement-arrest-one-person-on-spy-accused-name-shakur-khan/