मसूरी, उत्तराखंड। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी पेट्रोल पंप के पास 32.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन पार्किंग का निरीक्षण किया वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पार्किंग के निर्माण में हो रही देरी के लिए जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि पार्किंग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मसूरी में चल रही योजनाओं का लोकार्पण करना है परंतु कुछ योजनाओं में काम अभी बाकी है ऐसे में आधे अधूरे कामों का लोकार्पण भाजपा सरकार नहीं करती है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को 20 नवंबर से पहले पार्किंग का कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल को पर्किग के काम को तेज गति से करने के निर्देश दिए। गणेश जोशी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि अपने 10 साल के कार्यकाल में उन्होंने मसूरी का विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है । उन्होंने कहा कि उन्होंने मसूरी की जनता से पार्किंग पेयजल का वादा किया था जिसके तहत सभी काम पूरे हो रहे हैं उन्होंने कहा कि जल्द मसूरी पेट्रोल पंप के पास पार्किंग, मसूरी ऑडिटोरियम और मसूरी यमुना पेयजल योजना का लोकार्पण वह जीरो प्वांइट में 500 कारो के लिये बनने वाली मल्टी लेबल पार्किग का शिलान्यास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लगातार विकास के काम किए जा रहे हैं। उन्होंने विपक्ष पर भी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा अपने कार्यकाल में मसूरी के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया वहीं हरीश रावत की सरकार में उनके द्वारा 20 हजार लोगों को लेकर सचिवालय का घेराव किया गया था जिसके बाद मसूरी पेट्रोल पंप के पास के पार्किग को स्वीकृत किया गया । उन्होंने कहा कि मसूरी के कांग्रेस नेताओं द्वारा जनता का नहीं अपना विकास किया गया है ।कांग्रेस नेताओं द्वारा सभी नियमों को ताक पर रखकर पार्किंग का निर्माण कराया गया है जिसका वह स्वयं संचालन करते हैं ऐसे में उनके द्वारा अपने कार्यकाल में कभी भी अपने लिए कुछ नहीं किया गया है। अपने 10 साल के कार्यकाल में उन्होंने मसूरी को के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं जिसको लेकर वह जल्द अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखेंगे।
रिपोर्टर-सुनील सोनकर